लखनऊ : प्रशिक्षु शिक्षकों को अगले हफ्ते से सहायक अध्यापक पद
पर नियुक्ति पत्र देने की कार्रवाई शुरू की जाएगी। वहीं, सहायक अध्यापक
बने शिक्षामित्रों का 11 सितम्बर तक का वेतन जल्द जारी होगा।
बेसिक शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव डिम्पल वर्मा ने ये
निर्देश बेसिक शिक्षा अधिकारियों को दिए।
सुश्री वर्मा गुरुवार को वीडियो
कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक कर रहीं थीं। उन्होंने कहा कि
समायोजन को रद्द करने का हाईकोर्ट का आदेश 12 सितम्बर को आया है। लिहाजा 11
सितम्बर तक का वेतन जारी कर दिया जाए।
शिक्षामित्रों के समायोजन को बनाए रखने के लिए बेसिक शिक्षा
मंत्री राम गोविंद चौधरी केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी से
अनुरोध कर चुके हैं। राज्य सरकार भी एनसीटीई को टीईटी में छूट देने के लिए
पत्र भेज रही है।
उन्होंने कहा कि परीक्षा पास कर चुके 43,077 प्रशिक्षु
शिक्षकों को प्रमाणपत्र मिलने के बाद नियुक्ति पत्र दिए जाएं। परीक्षा
नियामक प्राधिकारी जैसे ही प्रमाणपत्र जारी करे, उसके बाद जिले नियुक्ति
पत्र देने की कार्रवाई शुरू करें। प्रमाणपत्रों के सत्यापन जरूर करवाए
जाएं। सहायक अध्यापक पद पर उनकी मौलिक नियुक्ति उसी दिन की मानी जाएगी, जिस
दिन नियुक्ति पत्र जारी किया जाएगा।
सुश्री वर्मा ने बीएसए को निर्देश दिए कि सरकारी स्कूलों के
बच्चों को अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में घुमाया जाए। बच्चे वहां देख कर
नई चीजें सीखेंगे। उनका उत्साह बढ़ेगा। वहीं अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के
बच्चों को भी सरकारी स्कूलों में लाया जाए। उन्होंने मृतक आश्रित की
नियुक्तियों को जल्द निपटाने और यूनिफार्म में गुणवत्ता की कमी से निपटने
के आदेश भी दिए।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC