Breaking Posts

Top Post Ad

प्रशिक्षु शिक्षकों को जल्द बांटे जाएंगे प्रमाण पत्र : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा ने अधिकारियों से कहा कि छह माह के प्रशिक्षण के बाद परीक्षा पास करने वाले प्रशिक्षु शिक्षकों को जल्द ही प्रमाण पत्र बांटे जाएंगे। इसके लिए सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी को निर्देश दे दिया गया है। प्रशिक्षु शिक्षकों को प्रमाण पत्र मिलने के बाद ही सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्ति दी जाएगी। इन्हें जिस तिथि से सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्ति दी
जाएगी उस दिन से ही उनकी मौलिक नियुक्ति मानी जाएगी। इसके साथ यह भी निर्देश दिया कि चयनित होने वाले प्रशिक्षु शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच अनिवार्य रूप से करा ली जाए।

शिक्षा मित्र 5 को जंतर-मंतर पर देंगे धरना

राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद की रिपोर्ट पर हाईकोर्ट से समायोजन रद्द करने के विरोध में शिक्षामित्र 5 अक्तूबर को दिल्ली में जंतर-मंतर पर धरना देंगे। यह जानकारी संयुक्त शिक्षा मित्र मोर्चा के गाजी इमाम आला, जितेंद्र कुमार शाही, अनिल कुमार यादव व अनिल कुमार वर्मा ने दी है। उन्होंने कहा कि 1.70 लाख शिक्षा मित्र 14 वर्षों से प्राइमरी स्कूलों में काम कर रहे हैं। बेहतर कामों को देखते हुए राज्य सरकार ने दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से बीटीसी का प्रशिक्षण देकर सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित किया। इसके बाद भी एनसीटीई ने इसे अवैध बताते हुए हाईकोर्ट में गलत रिपोर्ट दे दी। इसके चलते समायोजन रद्द किया गया है। उधर, उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के प्रदेश मंत्री कौशल कुमार सिंह ने बृहस्पतिवार को दिल्ली में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी से मुलाकात कर शिक्षा मित्रों का पक्ष रखा। मेनका ने इस संबंध में मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी को पत्र भी लिखा है।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Facebook