सामूहिक अवकाश पर रहेंगे समायोजित शिक्षामित्र : प्रमुख सचिव के विडियो कॉन्फ्रेंसिंग में स्पष्ट हुआ कि 11 सितंबर तक का वेतन मिलेगा प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा डिम्पल वर्मा ने बेसिक शिक्षा
अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कहा है कि सहायक अध्यापक बने
शिक्षा मित्रों को हाईकोर्ट का आदेश आने से पहले यानी 11 सितंबर तक का वेतन
दिया जा सकता है।
वहीं इसके बाद का वेतन विधिक बाधा दूर होने पर ही मिलना संभव
है। प्रमुख सचिव ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
में शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार लाने का निर्देश दिया।
प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों के साथ
एक-एक मुद्दों पर चर्चा की। शिक्षा मित्रों का मुद्दा सबसे ज्वलंत है,
इसलिए उन्होंने बताया कि बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी ने इस संबंध
में मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी से मुलाकात की है।
जल्द ही विभागीय स्तर पर राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद
(एनसीटीई) को पत्र भी भेज दिया जाएगा। उन्होंने शिक्षा मित्रों के मामले
में शिक्षा अधिकारियों से कोई भी अपने स्तर पर निर्णय न लेने का निर्देश
दिया।
सामूहिक अवकाश पर रहेंगे समायोजित शिक्षामित्र
वहीं, श्रावस्ती जिले में उच्च न्यायालय द्वारा शिक्षामित्र
से सहायक अध्यापक बने समायोजित शिक्षामित्रों का समायोजन निरस्त होने से
बौखलाए शिक्षकों ने पांच से सात अक्तूबर को समायोजित शिक्षामित्रों द्वारा
दिल्ली के जंतर मंतर पर तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन करने का फैसला किया है।
इसके लिए वह तीन दिन सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। साथ ही उनके द्वारा प्रथम
चरण के मतदान का बहिष्कार भी किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए शिक्षामित्र संयुक्त संघर्ष मोर्चा के
अध्यक्ष निर्मल कुमार शुक्ल व लक्ष्मण प्रसाद बौद्ध ने बताया कि उच्च
न्यायालय द्वारा शिक्षामित्र से सहायक अध्यापक बने समायोजित शिक्षामित्रों
का समायोजन निरस्त कर दिया गया है। जिसका प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर
विरोध किया जा रहा है।
इसी के क्रम में पांच से सात अक्तूबर को समायोजित
शिक्षामित्रों द्वारा दिल्ली के जंतर मंतर पर तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन
किया जाएगा। इसके लिए वह तीन दिन सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। ऐसे में
शिक्षामित्र त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का बहिष्कार किया जाएगा।
इसकी सूचना गुरुवार को लिखित रूप से जिला बेसिक शिक्षाधिकारी व मुख्य
विकास अधिकारी को दे दी गई है।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC