प्रिय समायोजित शिक्षक/शिक्षामित्र भाइयों एवं बहनों, आज आप लोगों की
विभिन्न समस्याओं व भेजे गये प्रस्ताव पर कुछ कमियों को पूरा करने को लेकर
मा० बेसिक शिक्षा मंत्री जी से मुलाकात किये, जिस पर मा० मन्त्री जी ने
फौरी तौर पर मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन जी व प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा को
फोन कर तत्काल उक्त बिन्दुओं को भेजने को निर्देशित किया
( इसमें बहुत कुछ बिन्दुएँ सार्वजनिक नहीं की जा सकती)। मित्रों माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री जी आप ही के काम से दिल्ली गये हुए थे, जो आज ही लौटे हैं व काफी थकान महसूस कर रहे हैं। समायोजित शिक्षकों व शिक्षामित्रों के लिए माननीय मन्त्री जी के प्रयास को हम प्रदेश के समस्त समायोजित शिक्षकों/शिक्षामित्रों व संगठन की तरफ से कोटिशः धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। तत्पश्चात निदेशक बेसिक शिक्षा श्री डी०बी०शर्मा जी से मुलाकात कर समायोजित शिक्षकों के वेतन रोके जाने पर बातचीत की गयी।
समायोजित शिक्षकों का वेतन व शिक्षामित्रों का मानदेय जारी करने की माँग की गयी, जिस पर मा० निदेशक महोदय ने कहा कि आप लोग घबरायें नहीं। वेतन के लिए मंगलवार तक यहाँ से आदेश जारी कर दिया जाएगा। मित्रों आप लोगों के लिए संगठन हर एक कदम पर मजबूती के साथ खड़ा है। वह दिन दूर नहीं जब हमारे समस्त समायोजित शिक्षक साथी पुनः गर्व के साथ शिक्षक कहलाएँगे। इसके लिए संगठन की तरफ से एन०सी०टी०ई० व एम०एच०आर०डी० पर तीन दिन पूर्व से ही संगठन के पदाधिकारियों को लगाया गया है। एक बात और आप लोग जान लें कि उत्तरांचल में जिस अनुमति के तहत शिक्षामित्रों को टी०ई०टी० से पृथक रखते हुए शिक्षक बनाया गया है, उसी आदेश के अन्तर्गत सभी प्रदेशों में टी०ई०टी० से छूट मिल सकेगा, वह समय बहुत ही जल्द आ जाएगा। प्रिय मित्रों व्हाट्सप, फेसबुक व विभिन्न सोशल साइटों पर कुछ लोग प्रस्ताव को खारिज किये जाने की अफवाहें बहुत तेजी से फैला रहे हैं। आप लोग ऐसे अफवाहों से दूर रहें, तथा किसी भी अफवाह के चक्कर में न पड़ते हुए उसको दुष्प्रचारित करने से बचें।
शिक्षामित्रों से इतर जो बी०टी०सी० व टी०ई०टी० किये अभ्यर्थी हैं, ऐसे अभ्यर्थियों की नियुक्ति संगठन ने हमेशा चाहा है तथा संगठन द्वारा ऐसे अभ्यर्थियों का कभी विरोध नहीं किया गया है। बी०टी०सी०+टेट अभ्यर्थी एक बात जान लें कि आप अपनी लड़ाई समायोजित शिक्षकों व शिक्षामित्रों से न रखें। भविष्य में आपको इसके लिए पछतावा ही मिलेगा। क्योंकि हमारा संगठन हमेशा से ही बी०टी०सी०+टेट अभ्यर्थियों का पक्षधर रहा है, व कभी आप लोगों का विरोध नहीं किया है। किन्तु जहाँ तक बी०एड० अभ्यर्थियों की बात है तो बी०एड० अभ्यर्थी प्राथमिक शिक्षा के लिए अर्ह नहीं हैं व जबरदस्ती प्राथमिक शिक्षा में घुसने को आतुर हैं। ऐसे लोग किसी मुगालते में न रहें। क्योंकि ऐसे लोगों को पुनः प्राथमिक शिक्षा में जगह नहीं मिलने वाली है। मा० उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने भी बी०एड० अभ्यर्थियों को प्राथमिक शिक्षा के लिए रोक लगा दी है। प्रिय मित्रों समायोजित शिक्षकों का समायोजन निरस्त होने पर समायोजित शिक्षकों/शिक्षामित्रों की हँसी उड़ाने वालों को यह भी जानना चाहिए कि 72825 शिक्षकों की भर्ती भी मा० सर्वोच्च न्यायालय के अन्तिम फैसले के अधीन है। मा० सर्वोच्च न्यायालय द्वारा इनको प्रोविजनल नियुक्ति पत्र देने की ही बात कही गयी है। क्योंकि यह मामला भी अभी मा० सर्वोच्च न्यायालय में लंबित है।
प्राथमिक शिक्षा में बी०एड० की नियुक्ति अवैध है। जिस पर एक संक्षिप्त प्रकाश डाल रहे हैं, इसे आप सभी लोग भी जान लें। टी०ई०टी० की गाइडलाइन के पैरा 5 के अनुसार टी०ई०टी० की परीक्षा में वही बैठ सकता है जो एन०सी०टी०ई० के पत्र दिनांक 23 अगस्त 2010 के पैरा 1 व पैरा 2 के अनुसार कक्षा 1 - 5 तक व कक्षा 6 - 8 तक के लिए न्यूनतम अर्हता रखता हो। यहाँ तक कि बी०एड० अभ्यर्थियों को कक्षा 1- 5 तक के लिए आयोजित की गयी यू०पी०टी०ई०टी० 2011 में बिना केन्द्र सरकार के छूट के इन्हें टी०ई०टी० की परीक्षा में बैठाया भी नहीं जा सकता है। जो कि केन्द्र सरकार के गाइडलाइन दिनांक 08 नवम्बर 2010 के बिना अनुपालन के एन०सी०टी०ई० के पत्र दिनांक 23 अगस्त 2010 के पैरा 3 के अन्तर्गत टी०ई०टी० परीक्षा में शामिल ही नहीं हो सकते। क्योंकि योग्यता में छूट देने का अधिकार केन्द्र सरकार को है न कि एन०सी०टी०ई० को। लिहाजा 2011 टी०ई०टी० में बी०एड० अभ्यर्थियों की टी०ई०टी० योग्यता असंवैधानिक है और आर०टी०ई० एक्ट के धारा (23) 2 के विपरीत है। लिहाजा बी०एड० अभ्यर्थियों का टी०ई०टी० भी मा० न्यायालय ही निरस्त करेगा। मित्रों 5, 6 व 7 अक्टूबर को होने वाले धरने को सफल बनाएँ। तथा ध्यान यह भी रहे कि किसी भी कार्यक्रम को सफल करने के लिए शान्तिपूर्ण तरीकों से कार्यक्रम संचालित करना भी आवश्यक है। मित्रों अब वह समय भी दूर नहीं है कि समायोजित शिक्षकों/शिक्षामित्रों का अपमान करने वाले भी अपमानित होंगे। धन्यवाद॥ आपका अपना प्रदेश अध्यक्ष, गाजी इमाम आला, उ०प्र०प्रा०शि०मि० संघ, उत्तर प्रदेश।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
( इसमें बहुत कुछ बिन्दुएँ सार्वजनिक नहीं की जा सकती)। मित्रों माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री जी आप ही के काम से दिल्ली गये हुए थे, जो आज ही लौटे हैं व काफी थकान महसूस कर रहे हैं। समायोजित शिक्षकों व शिक्षामित्रों के लिए माननीय मन्त्री जी के प्रयास को हम प्रदेश के समस्त समायोजित शिक्षकों/शिक्षामित्रों व संगठन की तरफ से कोटिशः धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। तत्पश्चात निदेशक बेसिक शिक्षा श्री डी०बी०शर्मा जी से मुलाकात कर समायोजित शिक्षकों के वेतन रोके जाने पर बातचीत की गयी।
समायोजित शिक्षकों का वेतन व शिक्षामित्रों का मानदेय जारी करने की माँग की गयी, जिस पर मा० निदेशक महोदय ने कहा कि आप लोग घबरायें नहीं। वेतन के लिए मंगलवार तक यहाँ से आदेश जारी कर दिया जाएगा। मित्रों आप लोगों के लिए संगठन हर एक कदम पर मजबूती के साथ खड़ा है। वह दिन दूर नहीं जब हमारे समस्त समायोजित शिक्षक साथी पुनः गर्व के साथ शिक्षक कहलाएँगे। इसके लिए संगठन की तरफ से एन०सी०टी०ई० व एम०एच०आर०डी० पर तीन दिन पूर्व से ही संगठन के पदाधिकारियों को लगाया गया है। एक बात और आप लोग जान लें कि उत्तरांचल में जिस अनुमति के तहत शिक्षामित्रों को टी०ई०टी० से पृथक रखते हुए शिक्षक बनाया गया है, उसी आदेश के अन्तर्गत सभी प्रदेशों में टी०ई०टी० से छूट मिल सकेगा, वह समय बहुत ही जल्द आ जाएगा। प्रिय मित्रों व्हाट्सप, फेसबुक व विभिन्न सोशल साइटों पर कुछ लोग प्रस्ताव को खारिज किये जाने की अफवाहें बहुत तेजी से फैला रहे हैं। आप लोग ऐसे अफवाहों से दूर रहें, तथा किसी भी अफवाह के चक्कर में न पड़ते हुए उसको दुष्प्रचारित करने से बचें।
शिक्षामित्रों से इतर जो बी०टी०सी० व टी०ई०टी० किये अभ्यर्थी हैं, ऐसे अभ्यर्थियों की नियुक्ति संगठन ने हमेशा चाहा है तथा संगठन द्वारा ऐसे अभ्यर्थियों का कभी विरोध नहीं किया गया है। बी०टी०सी०+टेट अभ्यर्थी एक बात जान लें कि आप अपनी लड़ाई समायोजित शिक्षकों व शिक्षामित्रों से न रखें। भविष्य में आपको इसके लिए पछतावा ही मिलेगा। क्योंकि हमारा संगठन हमेशा से ही बी०टी०सी०+टेट अभ्यर्थियों का पक्षधर रहा है, व कभी आप लोगों का विरोध नहीं किया है। किन्तु जहाँ तक बी०एड० अभ्यर्थियों की बात है तो बी०एड० अभ्यर्थी प्राथमिक शिक्षा के लिए अर्ह नहीं हैं व जबरदस्ती प्राथमिक शिक्षा में घुसने को आतुर हैं। ऐसे लोग किसी मुगालते में न रहें। क्योंकि ऐसे लोगों को पुनः प्राथमिक शिक्षा में जगह नहीं मिलने वाली है। मा० उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने भी बी०एड० अभ्यर्थियों को प्राथमिक शिक्षा के लिए रोक लगा दी है। प्रिय मित्रों समायोजित शिक्षकों का समायोजन निरस्त होने पर समायोजित शिक्षकों/शिक्षामित्रों की हँसी उड़ाने वालों को यह भी जानना चाहिए कि 72825 शिक्षकों की भर्ती भी मा० सर्वोच्च न्यायालय के अन्तिम फैसले के अधीन है। मा० सर्वोच्च न्यायालय द्वारा इनको प्रोविजनल नियुक्ति पत्र देने की ही बात कही गयी है। क्योंकि यह मामला भी अभी मा० सर्वोच्च न्यायालय में लंबित है।
प्राथमिक शिक्षा में बी०एड० की नियुक्ति अवैध है। जिस पर एक संक्षिप्त प्रकाश डाल रहे हैं, इसे आप सभी लोग भी जान लें। टी०ई०टी० की गाइडलाइन के पैरा 5 के अनुसार टी०ई०टी० की परीक्षा में वही बैठ सकता है जो एन०सी०टी०ई० के पत्र दिनांक 23 अगस्त 2010 के पैरा 1 व पैरा 2 के अनुसार कक्षा 1 - 5 तक व कक्षा 6 - 8 तक के लिए न्यूनतम अर्हता रखता हो। यहाँ तक कि बी०एड० अभ्यर्थियों को कक्षा 1- 5 तक के लिए आयोजित की गयी यू०पी०टी०ई०टी० 2011 में बिना केन्द्र सरकार के छूट के इन्हें टी०ई०टी० की परीक्षा में बैठाया भी नहीं जा सकता है। जो कि केन्द्र सरकार के गाइडलाइन दिनांक 08 नवम्बर 2010 के बिना अनुपालन के एन०सी०टी०ई० के पत्र दिनांक 23 अगस्त 2010 के पैरा 3 के अन्तर्गत टी०ई०टी० परीक्षा में शामिल ही नहीं हो सकते। क्योंकि योग्यता में छूट देने का अधिकार केन्द्र सरकार को है न कि एन०सी०टी०ई० को। लिहाजा 2011 टी०ई०टी० में बी०एड० अभ्यर्थियों की टी०ई०टी० योग्यता असंवैधानिक है और आर०टी०ई० एक्ट के धारा (23) 2 के विपरीत है। लिहाजा बी०एड० अभ्यर्थियों का टी०ई०टी० भी मा० न्यायालय ही निरस्त करेगा। मित्रों 5, 6 व 7 अक्टूबर को होने वाले धरने को सफल बनाएँ। तथा ध्यान यह भी रहे कि किसी भी कार्यक्रम को सफल करने के लिए शान्तिपूर्ण तरीकों से कार्यक्रम संचालित करना भी आवश्यक है। मित्रों अब वह समय भी दूर नहीं है कि समायोजित शिक्षकों/शिक्षामित्रों का अपमान करने वाले भी अपमानित होंगे। धन्यवाद॥ आपका अपना प्रदेश अध्यक्ष, गाजी इमाम आला, उ०प्र०प्रा०शि०मि० संघ, उत्तर प्रदेश।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC