Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

आगे की लड़ाई राणा के साथ एक मंच पर आकर लड़ने के संकेत - आलोक श्रीवास्तव : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

मयंक ने अल्लाहाबाद, झाँसी समेत अन्य जिलो में भी आगे की लड़ाई राणा के साथ एक मंच पर आकर लड़ने के संकेत दिए। यदि ऐसा हुआ और जैसा कि मयंक की योजना है कि ४ सीनियर अधिवक्ता देश के टॉप १० अधिवक्ताओ में से लेकर राणा और मयंक टीम सयुक्त रूप से २४ फरवरी को सुप्रीम कोर्ट में प्रहार करेगी।
तब शिक्षामित्रों की खैर नहीं होगी और हमारी सीटो पर अवैध रूप से काविज इन सपाई बन्दों का सफाया २४ को ही हो जायेगा। राणा टीम के शुरुआती तारणहार अमित सिंह गोंडा से भी फेसबुक चाचा में उन्होंने ने भी मयंक भाई के इस प्रस्ताव को स्वीकारने का मन बनाया। जब ये दोनों (मयंक और राणा) सीमित संसाधनो में हाईकोर्ट से शिक्षामित्रों का सफाया और ए.ओ.आर के सहारे डेटा ऑनलाइन करा सकते है तो आप स्वयं कल्पना कर लीजिये यदि ४ सीनियर के साथ मैदान में उतरे तो क्या हाल होगा। रही बात शिक्षामित्रों की तो आप सभी को इतना बता दू कि यदि पैसे और अधिवक्ता के सहारे भारतीय न्याय प्रडाली सुप्रीम कोर्ट में बिकती तो आज सुब्रतो राय सहारा और आशाराम बापू कबके बाहर होते। इन दोनों के पास भारत के और अंतर्राष्ट्रीय न्यायालयों के अधिवक्ताओ की फौज है। रही बार अधकचरे फसबुकिया बाबाओ के ज्ञानी पोस्ट्स की जो रजाइयों में गंध फैला-फैला कर याची बनने का विरोध कर रहे है या चंदे (जो याचियों के नाम पर लिया जा रहा है) का दुरूपयोग करने की बार कर रहे है ये वो है जिन्होंने आज तक धरातल पर कुछ नहीं किया और लखनऊ में ज्ञापन देने के लिए १० दिन पहले से पोस्ट्स डाली लें इनके साथ १०-१२ फेसबुकियों के अलावा कोई नहीं पंहुचा। और इनके ज्ञापन हमेशा की तरह अधिकारियो के डस्टविन में साद रहे है जिनका आज तक कोई असर नहीं हुआ। इनको ब्लॉक करे और ऐसे कमिट करे कि ये फेसबुक पर दोवारा दिखाई न दे। शिक्षामित्रों को लेकर लास्ट डेट में पी.चिदंबरम(पूर्व बीतत मंत्री और १२ लाख करीब से अधिवक्ता) दोवारा ये मांग की गयी थी की जज साहब यदि अभी इन्हे तुरंत में हटा दिया गया तो बच्चे पड़ेंगे कैसे (० से १४ साल के लिए अनिवार्य शिक्षा) कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं इसलिए इन्हे २४ फरवरी तक के लिए रोका गया है जब हम प्रितिशनर बनने के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट में अपने पड़े लिखे साथियो की संख्या बताएँगे तो इनका ऑब्शन हम ही होंगे। हालाँकि हम २०११ से अपनी लड़ाई लड़ रहे है और ये हमारी जगह काबिज होकर बैठ चुके है। अब बोलो हर-हर महादेव और ज्यादा से ज्यादा लोगो को याची बनाओ चाहे मयंक के साथ चाहे राणा के साथ चाहे किसी के भी साथ। लेकिन सैम मेटर पर दो जगह नहीं। बुंदेलखंड वासी बर्तालाप कर सकते है ९४५०९६५५२२ पर आपका आलोक श्रीवास्तव

ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts