एलटी ग्रेड भर्ती में फिर फर्जीवाड़े का मामला आया सामने : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News


एलटी ग्रेड भर्ती में दो अभ्यर्थियों के अभिलेख फर्जी , एक इलाहाबाद का, दोनों को नोटिस, 2012 में हुई थी भर्ती
जागरण संवाददाता, कानपुर : राजकीय विद्यालयों में एलटी ग्रेड भर्ती में फिर फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय ने जांच में दो अभ्यर्थियों के अभिलेख फर्जी पाये हैं। इन्हें विभाग ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय के मुताबिक आगरा निवासी भारत सिंह ने अंग्रेजी विषय के लिए आवेदन किया था। इनकी नियुक्ति राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फुलवारी, कन्नौज में जुलाई 2014 से सहायक अध्यापक के पद पर हुई। इसी तरह इलाहाबाद निवासी वीरेंद्र प्रताप सिंह राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बाउथ, इटावा में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत थे। दोनों अभ्यर्थी 2012 बैच के हैं। अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन संबंधित विश्वविद्यालयों से हो चुका था। बावजूद इसके जब कर्मियों ने अभिलेखों को जांचा तो शक बढ़ गया। जांच पूरी होने पर अभिलेख फर्जी निकले। माध्यमिक शिक्षा निदेशक अमरनाथ वर्मा ने बताया कि अगर किसी अभ्यर्थी के अंकपत्र, संबंधित अभिलेख फर्जी निकले हैं तो उसके खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी जायेगी।

http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC