कुछ सबूत - टेट 2011 के ओएमआर शीट के मूल्यांकन में फर्जीवाड़ा

मित्रो नीचे दिए गए पिक्चर कुछ सबूत है जो की साफ़ कहते है टेट 2011 के ओएमआर शीट के मूल्यांकन में फर्जीवाड़ा हुआ है, अपनी मांग सिर्फ इतनी हैं ओएमआर शीट का पुनः मूल्यांकन एवं इसकी जाँच किसी स्वंतंत्र जाँच एजेंसी से कोर्ट की निगरानी में हो और पुनः मूल्यांकन क़े पश्चात मिले रिजल्ट से मिलान सभी का हो,
सुप्रीम कोर्ट भर्ती 72825 पदो पर सुनवाई कर रहा है, और 72825 में से जितने फ़र्जी बाहर हो, उनके स्थान पर फ़र्जी वालो के विरुद्ध याचियों को लाभ मिले, यही हमारी मन्सा हैं, नैतिकता भी यही होनी चाहिए कि किसी भी प्रकार का फ़र्जी किया हुआ नौकरी मे नहीं रहे, आज कुछ लोग एक ही मुद्दे पर कई ग्रुप बनाकर लड़ रहे है, संपूर्ण फर्जीवाड़ा का मुद्दा क्यों नही उठा रहे है कारण सिर्फ इतना है की उनको सिर्फ अपना हित समझ मे आता है, संपूर्ण फर्जीवाड़ा दूर करने का आगाज हो चुका है काफी सफलता भी प्राप्त हो चुकी है। मित्रों अनुरोध और निवेदन है सोच, समझ और मनन कर याची बनिये। फर्जीवाड़ा भी एक बहुत बड़ा मुद्दा है इस पर भी हाई कोर्ट मे कार्य अपने अंतिम रेखा हैं अपने हक़ क़े लिए लड़िए। जो भी स्वयं की इच्छा से याची बनना चाहते हो वो निम्नलिखित पेपर तत्काल उपलब्ध कराये।
1- ID की फ़ोटो कॉपी
2- एड्रेस प्रूफ की फ़ोटो कॉपी
3- एक सादे पेपर पर पूरा नाम,पिता का नाम,पूरा पता, एवं मोबाइल नंबर।
4- टेट 2011 का अंक पत्र



ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC