शिक्षामित्रों को 16,448 पदो पर अप्रैल माह मे समायोजित कर नियुक्ति पत्र देने की योजना : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

बेसिक के निदेशक दिनेश बाबू शर्मा और सचिव संजय सिन्हा सरकार के नोडल अधिवक्ता अभिषेक श्रीवास्तव के साथ मिल कर अवशेष शिक्षा मित्रों के समायोजन की योजना को मूर्त रूप देने मे लगे हैं । गुपचुप तरीके से
शिक्षा मित्रों को 16,448 पदो पर अप्रैल माह मे समायोजित कर नियुक्ति पत्र देने की योजना है ।
इन 16,448 पदो को जोड़े जाने की मांग को लेकर हम सबने 32 दिन का धरना भी किया है और हमे आश्वासन के रूप मे 326 के ऑर्डर का इंतज़ार करने को कहा गया है ।
कोर्ट मे सरकारी वकील ने इन पदो को शिक्षा मित्रों के पद बताए थे कोर्ट द्वारा सवाल किए जाने पर संतोषजनक जवाब सरकारी वकील नही दे पाये थे ।
चयनित भाई 326 का इंतज़ार कर रहे हैं की नियुक्ति पत्र बटेगा । अचयनित सीट बढ्ने की उम्मीद लगाए बैठे हैं और जब तक ऑर्डर आता है तब तक सरकार अवशेष को समायोजित करने की योजना बना कर अमली जामा पहना देगी । मतलब साफ है शिक्षा मित्र फिर लाभ मे रहेंगे और हम मुह ताकने को मजबूर होंगे
सरकार जानती है की अभी अवशेष समायोजन मे तमाम कानूनी समस्याएँ है मगर वो स्टे की आड़ मे ऐसा करके कोर्ट मे खुद को बेनुगाह बताएँगी ।
मगर हम अवशेष समायोजन के शासनादेश के लिए तैयार है सुप्रीम कोर्ट मे इसे तुरंत चुनौती दी जाएगी ।
नोट : कुछ बीटीसी भाइयों को मेरी बात पर यकीन नही आएगा । अगर किसी के करीबी सिन्हा जी या शर्मा जी के ऑफिस मे हो तो ये पुख्ता कर लें ।

Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC