Breaking Posts

Top Post Ad

25 अप्रैल 2016 को शिक्षा निदेशालय, बेसिक शिक्षा परिषद्, इलाहाबाद में प्रदेशस्तरीय धरना प्रदर्शन का आयोजन : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

दि० 24 फरवरी को मा० सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार हमारी टीम की तरफ से दाखिल याचिका संख्या;
1. 107/2016 दुर्गेश प्रताप सिंह व 1105 अन्य बनाम यूनियन ऑफ़ इंडिया व अन्य
2. 120/2016 ज्योत्साना व 6005 अन्य बनाम स्टेट ऑफ उत्तर प्रदेश व अन्य


3. 1621/2016 हिमांशु राणा बनाम स्टेट ऑफ उत्तर प्रदेश व अन्य
4. 2397/2016 अमित सिंह व 117 अन्य बनाम स्टेट ऑफ उत्तर प्रदेश व अन्य
5. 36/2016 दुर्गेश प्रताप सिंह व 9001अन्य in WPC 167/2016
6. 31/2016 ललिता सिंह व 171 अन्य in WPC 167/2016
की प्रतिलिपि दिo 1 मार्च को तत्कालीन एडिशनल एडवोकेट जनरल श्रीमान गौरव भाटिया जी को उपलब्ध करा दिया गया हैं! तदोपरांत याचिका में शामिल याचियों के विवरण (त्रुटी सुधार के उपरान्त) मय टेट अनुक्रमांक के साथ सरकारी अधिवक्ता के माध्यम से सचिव,बेसिक शिक्षा को अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रेषित किया जा चुका हैं!

न्यायालय के निर्देशानुसार सचिव,बेसिक शिक्षा परिषद्, इलाहाबाद द्वारा याचिका में शामिल याचियों के विवरण दर्ज कर सूची तैयार की जा रही हैं! जिसे आगामी 9 मई को होने वाले सुनवाई में न्यायालय के समक्ष दाखिल किया जाना हैं!
दि० 24 फरवरी के आदेश में न्यायालय ने याचियों को शिक्षक पद पर एड-हॉक नियुक्ति देने हेतु सकारात्मक रुख दर्शाया हैं! परन्तु वर्तमान सपा सरकार अभी तक अपने शिक्षामित्र समायोजन मायाजाल में उलझी हुयी हैं!
अतः वर्तमान चुनावी वर्ष में सरकार को अपनी शक्ति एवं एकता से प्रभावित कर समस्त टेट उत्तीर्ण साथियों को शिक्षक पद पर नियुक्ति हेतु अपने समस्त सम्मानित जिलाप्रतिनिधियों एवं स्नेही स्वजनों द्वारा लोकतान्त्रिक प्रक्रिया का अनुशरण कर लिए गये निर्णयानुसार दि० 25 अप्रैल 2016 को शिक्षा निदेशालय, बेसिक शिक्षा परिषद्, इलाहाबाद में प्रदेशस्तरीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जा रहा हैं! जिसमें प्रदेश के प्रत्येक बीएड टेट उत्तीर्ण साथी की सहभागिता अपेक्षित एवं सादर आमंत्रित हैं!
=======================
24 फरवरी के उपरान्त नवीन याचियों के सन्दर्भ में:-
24 फरवरी के उपरान्त हमसें जुड़े हुए साथियों का विवरण दर्ज हो चुका हैं व कुछ जिलाप्रतिनिधियों द्वारा उपलब्ध कराया जा चुका हैं! अन्य सम्मानित जिलाप्रतिनिधियों से अनुरोध हैं शीघ्रातिशीघ्र अपने जनपद का विवरण हमें उपलब्ध कराएं, जिससे 25 अप्रैल तक अपनी पहली याचिका दाखिल कर सकें! धन्यवाद
__________आपका दुर्गेश प्रताप सिंह

Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Facebook