जल्द तबादलों के लिए शिक्षकों का प्रदर्शन 30 को

प्रमुख संवाददाता, लखनऊ प्राइमरी शिक्षकों ने अंतरजनपदीय तबादले जल्द शुरू करने की मांग सरकार से की है। उन्होंने कहा है कि चार साल से तबादले नहीं हुए हैं। कई शिक्षक तो 10 साल से दूसरे जिलों में पड़े हुए हैं। उन्होंने कहा है कि जल्द तबादला नीति जारी नहीं हुई तो शिक्षक प्रदर्शन करेंगे।
प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक असोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने कहा है कि लंबे समय से तबादले न होने से शिक्षकों में नाराजगी है। मार्च में शिक्षकों ने प्रदर्शन किया था, जिसके बाद मई की शुरुआत में तबादले शुरू करने का आश्वासन दिया था, जो अब तक पूरा नहीं हुआ। जल्द तबादला नीति जारी नहीं हुई तो शिक्षक 30 मई को शिक्षक फिर प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines