Breaking Posts

Top Post Ad

16448 भर्ती में बड़ा बदलाव : 50 साल की उम्र तक के बीटीसी अभ्यर्थियों को भी मौका

30 जून से शुरू हो रही प्राइमरी स्कूलों में 16,448 सहायक अध्यापकों की भर्ती में 50 साल तक के बीटीसी अभ्यर्थियों को भी शामिल कर लिया गया है।

‘हिन्दुस्तान’ में सोमवार को ‘विशिष्ट बीटीसी के सैकड़ों योग्य
अभ्यर्थी हुए बाहर’ शीर्षक समाचार प्रकाशित होने के बाद बेसिक शिक्षा परिषद ने आयु संबंधी अर्हता में संशोधन कर दिया।

बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेजे पत्र में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने स्पष्ट किया है कि 25 जून के पत्र में नियुक्ति के लिए दिशा-निर्देश में अध्यापक सेवा नियमावली का एक अंश छूट गया है। संशोधित अर्हता के अनुसार अभ्यर्थी की आयु एक जुलाई 2016 को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए।

लेकिन एससी, एसटी व ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए उच्चतर आयु सीमा पांच वर्ष अधिक यानि 45 साल होगी। भूतपूर्व सैनिक 62 साल तक जबकि दिव्यांग 55 साल तक आवेदन कर सकते हैं। दो वर्षीय बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी या उर्दू बीटीसी ऐसे अभ्यर्थी जिनकी आयु निर्धारित उच्चतर आयु सीमा से अधिक है तथा उन्हें विभागीय प्रक्रिया में नियुक्ति नहीं दी जा सकी है, वे 50 वर्ष की उम्र तक आवेदन कर सकते हैं।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Facebook