latest updates

latest updates

प्राइमरी स्कूलों में 16,448 सहायक अध्यापकों की भर्ती से बीटीसी-2013 बैच के तकरीबन 44 हजार प्रशिक्षुओं को बाहर किए जाने का आक्रोश व्हाट्सएप पर भी वायरल

इलाहाबाद। प्राइमरी स्कूलों में 16,448 सहायक अध्यापकों की भर्ती से बीटीसी-2013 बैच के तकरीबन 44 हजार प्रशिक्षुओं को बाहर किए जाने का आक्रोश व्हाट्सएप पर भी वायरल हो रहा है।
2013 बैच के प्रशिक्षु पिछली भर्तियों को हवाला देते हुए खुद को बाहर किए जाने को अन्यायपूर्ण बता रहे हैं।इलाहाबाद डायट के प्रशिक्षु आशीष कुमार त्रिपाठी के व्हाट्सएप नंबर से जो मैसेज घूम रहा है, उसमें सरकार की मंशा पर सवाल उठाए गए हैं। प्रशिक्षुओं का कहना है कि जब बीटीसी 2011 बैच के लिए 15 हजार की शिक्षक भर्ती आयी थी तब 2012 बैच का प्रशिक्षण पूर्ण नहीं हुआ था। 
उनका करीब एक-दो महीने का प्रशिक्षण अधूरा था। लेकिन शासनादेश में परिवर्तन करके तीन महीने तक आवेदन लिए गये और 2012 बैच को भी 15 हजार शिक्षक भर्ती में शामिल किया गया। फिर बीटीसी 2013 बैच को भर्ती से बाहर करने का अन्याय क्यूं।बीटीसी-13 बैच का प्रशिक्षण 28 मार्च 2016 को पूरा हो चुका है और हम लोगों को 16,448 शिक्षक भर्ती में शामिल नही किया जा रहा है। मैसेज में सोमवार को परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय पहुंचने अनुरोध किया गया है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates