Advertisement

16 हजार रुपये किया जाए मानदेय

अंबेडकरनगर :शिक्षा प्रेरकों ने विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट के निकट धरना-प्रदर्शन किया। इसकी अध्यक्षता शिक्षा प्रेरक वेलफेयर के जिलाध्यक्ष राहुल पांडेय व संचालन पारसनाथ राना ने किया।
धरने के बाद जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। धरने को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिले में कार्यरत शिक्षा प्रेरकों का परीक्षण कराकर शीघ्र ही उन्हें प्रमाणपत्र उपलब्ध कराया जाए। मानदेय दो हजार से बढ़ाकर 16 हजार किया जाए और परिषदीय विद्यालयों में शिक्षणेत्तर कर्मचारी पद पर समायोजित किया जाए। प्रेरक अंजनी कुमार ने कहा कि मानदेय अन्य विभागों की तरह आनलाइन किया जाए, आकस्मिक अवकाश और महिलाओं को प्रसूति अवकाश प्रदान करने की व्यवस्था की जाए। जिले के सभी लोक शिक्षा केंद्रों को माडल लोक शिक्षा केंद्र वनाया जाए। प्रदर्शन के बाद जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर गीता वर्मा, किरन, कृष्णा, वीरेंद्र, धर्मेंद्र, अदील, जावेद आलम, प्रियंका, मुद्रिका, कुलदीप, अजीत कुमार, सुभद्रा, रीता रस्तोगी आदि प्रेरक शामिल रहे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news