Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

रामपुर के पांच शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई तय

कैमूर। जिलाधिकारी के निर्देश पर बीते दिनों शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों की गठित टीम के द्वारा रामपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी 80 विद्यालयों का एक साथ निरीक्षण किया गया था।
निरीक्षण के बाद मिली अनियमितता में छात्रों की उपस्थिति कम होने को ले पदाधिकारियों ने शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई करने का ठोस कदम उठाया है। इस संबंध में पूछे जाने पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना देव बिंद कुमार सिंह ने बताया कि पदाधिकारियों द्वारा सौंपी गई जांच रिपोर्ट के आधार पर रामपुर प्रखंड के पांच विद्यालयों में शिक्षक अनुपस्थित पाए गए, जो बिना सूचना के गायब थे। उनके द्वारा किसी प्रकार का कोई आवेदन नहीं दिया गया था। जबकि 57 शिक्षक अनुपस्थित रहे। अनुपस्थित शिक्षकों द्वारा विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को अवकाश संबंधी आवेदन दिया गया था। उन्होंने कहा कि जांच में बच्चों की उपस्थिति नामांकन के अनुरूप कम पायी गई। उन्होंने कहा कि जांच के एक दिन पहले विद्यालयों में 64 प्रतिशत उपस्थिति होने की बात बतायी गई। जांच के दौरान केवल 53 प्रतिशत ही बच्चे उपस्थित पाये गये। बच्चों के इस अनुपस्थिति के कमी को गंभीरता से लेते हुए जांच की जायेगी। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट शीघ्र ही जिलाधिकारी को सौंप दी जायेगी। ज्ञात हो कि जिले में ऑपरेशन जागृति के तहत विद्यालयों के सामूहिक जांच का अभियान चलाया जा रहा है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates