कल देश की सबसे बड़ी पंचायत सुप्रीम कोर्ट में हम बीएड वालों की जीवन से जुडी CA 4347-4375/2014 व उससे जुड़े समस्त केसों की सुनवाई कोर्ट नंबर 4 में आइटम नंबर 14 पर माननीय जस्टिस श्री दीपक मिश्रा जी व माननीय जस्टिस श्री सी नागप्पन जी की बेंच में लंच से पूर्व 11 बजे के लगभग सुनवाई होगी।
मित्रों मैं दिल्ली में हूँ और अभी शाम 5.15 पर अपने वकील श्री योगेश शर्मा जी के साथ सीनियर वकील मीनाक्षी अरोरा जी से निजामुद्दीन ईस्ट फर्स्ट फ्लोर स्थित उनके ऑफिस में मिल कर शिक्षामित्र ट्रेनिंग सम्बंधित ब्रीफिंग में सम्मिलित हुआ.. ब्रीफिंग में मैं और मेरे वकील श्री योगेश शर्मा जी शामिल रहे.. ब्रीफिंग संतोष जनक रही.. श्री योगेश जी द्वारा सीनियर वकील पी.दत्ता सर (पूर्व न्यायमूर्ति कोलकाता हाईकोर्ट) की ब्रीफिंग दोपहर के समय ही कर दी गयी थी।
मित्रों हमने अपने वकीलों को मुख्य रूप से दो पॉइंट पर ब्रीफ किया है.. मामले को निर्णीत कर दिया जाय और यदि अभी ऐसा करना संभव नही है तो हमारे याचियों को तत्काल अंतरिम राहत देते हुए एडहॉक नियुक्ति दी जाये।
मित्रों आरोप लगाने वाले लगातार आरोप लगाते हैं.. मैं दिल्ली सुप्रीम कोर्ट ग्राउंड में फ़ोटो खिंचवाने नही आया अपितु मैं दिल्ली आया अपना काम करने और उसे पूरा कर दिया हैं.. सबसे महत्वपूर्ण कार्य वकीलों की ब्रीफिंग कर दी हैं.. अब सब परमपिता परमेश्वर/अल्लाह के हाथ में है..
कल हमारी तरफ से कोर्ट में निम्नलिखित वकील रहेंगे..
01. श्री पी.दत्ता सर सीनियर वकील(पूर्व न्यायमूर्ति कोलकाता हाईकोर्ट)
02. श्रीमती मीनाक्षी अरोरा मैडम सीनियर वकील
03. श्री दुष्यंत पराशर (एओआर)
04. श्री योगेश शर्मा जी (अधिवक्ता)
05. श्री अली मुर्तजा जी (अधिवक्ता)
मित्रों मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया हैं..बाकि अब सब आप सबकी दुआओं और माननीय दीपक मिश्रा जी के हाथ में है।
एक महत्वपूर्ण कार्य और किया है अपने अचयनित साथियों के लिए.. जिसका खुलासा कल की डेट पर आने वाले आर्डर के बाद करूँगा।
पूर्ण ईमानदारी के साथ निस्वार्थ भाव से आप सभी की सेवा कर रहा हूँ।
मेरे लिए दुखद सूचना यह है कि अभी 10 मिनट पहले घर से फ़ोन आया हैं कि छोटी बहन की तबियत अत्यंत ख़राब है.. चूँकि यहां पर सारी तैयारियां पूरी कर दी हैं.. अतः तत्काल घर निकल रहा हूँ।
_____@अरशद
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
मित्रों मैं दिल्ली में हूँ और अभी शाम 5.15 पर अपने वकील श्री योगेश शर्मा जी के साथ सीनियर वकील मीनाक्षी अरोरा जी से निजामुद्दीन ईस्ट फर्स्ट फ्लोर स्थित उनके ऑफिस में मिल कर शिक्षामित्र ट्रेनिंग सम्बंधित ब्रीफिंग में सम्मिलित हुआ.. ब्रीफिंग में मैं और मेरे वकील श्री योगेश शर्मा जी शामिल रहे.. ब्रीफिंग संतोष जनक रही.. श्री योगेश जी द्वारा सीनियर वकील पी.दत्ता सर (पूर्व न्यायमूर्ति कोलकाता हाईकोर्ट) की ब्रीफिंग दोपहर के समय ही कर दी गयी थी।
मित्रों हमने अपने वकीलों को मुख्य रूप से दो पॉइंट पर ब्रीफ किया है.. मामले को निर्णीत कर दिया जाय और यदि अभी ऐसा करना संभव नही है तो हमारे याचियों को तत्काल अंतरिम राहत देते हुए एडहॉक नियुक्ति दी जाये।
मित्रों आरोप लगाने वाले लगातार आरोप लगाते हैं.. मैं दिल्ली सुप्रीम कोर्ट ग्राउंड में फ़ोटो खिंचवाने नही आया अपितु मैं दिल्ली आया अपना काम करने और उसे पूरा कर दिया हैं.. सबसे महत्वपूर्ण कार्य वकीलों की ब्रीफिंग कर दी हैं.. अब सब परमपिता परमेश्वर/अल्लाह के हाथ में है..
कल हमारी तरफ से कोर्ट में निम्नलिखित वकील रहेंगे..
01. श्री पी.दत्ता सर सीनियर वकील(पूर्व न्यायमूर्ति कोलकाता हाईकोर्ट)
02. श्रीमती मीनाक्षी अरोरा मैडम सीनियर वकील
03. श्री दुष्यंत पराशर (एओआर)
04. श्री योगेश शर्मा जी (अधिवक्ता)
05. श्री अली मुर्तजा जी (अधिवक्ता)
मित्रों मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया हैं..बाकि अब सब आप सबकी दुआओं और माननीय दीपक मिश्रा जी के हाथ में है।
एक महत्वपूर्ण कार्य और किया है अपने अचयनित साथियों के लिए.. जिसका खुलासा कल की डेट पर आने वाले आर्डर के बाद करूँगा।
पूर्ण ईमानदारी के साथ निस्वार्थ भाव से आप सभी की सेवा कर रहा हूँ।
मेरे लिए दुखद सूचना यह है कि अभी 10 मिनट पहले घर से फ़ोन आया हैं कि छोटी बहन की तबियत अत्यंत ख़राब है.. चूँकि यहां पर सारी तैयारियां पूरी कर दी हैं.. अतः तत्काल घर निकल रहा हूँ।
_____@अरशद
- 24 अगस्त की सुनवाई पे संशय ख़त्म, ईंट का जवाब पत्थर से देंने को तैयार शिक्षामित्रों के वकील
- 24 अगस्त की सुनवाई याचियों के लिए होगी अत्यंत ही महत्वपूर्ण: अरशद
- 72825 केस की सुनवाई 24 अगस्त को कोर्ट न 4 में 14 नम्बर पर, यह होगी खंडपीठ : हिमांशु राणा
- शिक्षामित्रो की ट्रेनिंग भी रद्द कराने की तैयारी: हिमांशु राणा
- सुप्रीम कोर्ट दिल्ली ताजा अपडेट : 24 अगस्त को होने वाली सुनवायी पर अभी भी संशय के बादल
- एकेडमिक रिकॉर्ड से भर्ती हुए यू पी के लाखों शिक्षकों के भाग्य का होगा फैसला , सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पर निगाहें लगी
- सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति : 16448 भर्ती में जिलेवार मे शेष बची हुई सीटों की ब्यौरा
- 64 हजार प्रशिक्षु शिक्षकों का भविष्य भी दांव पर, सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश के तहत पिछले दो सालों में हुई शिक्षकों की नियुक्ति
- शिक्षकों के भाग्य का होगा फैसला, 24 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में संभावित अंतिम सुनवाई पर तकरीबन एक लाख उन शिक्षकों की निगाहें टिकी हुई है जिनकी नियुक्ति टीईटी को पात्रता परीक्षा मानते हुए एकेडमिक रिकार्ड के आधार पर हुई
- Big Breaking : केस अपनी जगह मुख्यमंत्री जी कम से कम लाइट तो दे दो : हिमांशु राणा
- 24 अगस्त को केस 2 बजे से पहले, एक और डेट मिलना लगभग निश्चित, स्थिति आज होगी स्पष्ट
- 24 की डेट जीतनी भी देर हो सुनवाई ,नियुक्ति मांगे याची भाई
- सुप्रीम कोर्ट हलचल: गलतमत समझना हम भी बेरोजगार याची
- 24 अगस्त को बेंच बदलने की पूरी सम्भावना : केस 36वें नं पर
- 24 अगस्त की सुनवाई अत्यंत ही महत्वपूर्ण, केस 2 बजे से पहले जस्टिस दीपक मिश्रा जी व जस्टिस सी नागप्पन जी की बेंच में : अरशद
- 3 मई इलाहाबाद धरने में किये विध्वंस की सुनवाई 12 Sep को : हिमांशु राणा
- प्राथमिक शिक्षा के सबसे विवादित मुद्दे पर 24 August 2016 की सुनवाई हेतु रणनीति तैयार: हिमांशु राणा
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines