शुरू हुआ 1652 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए साक्षात्कार

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : लगभग सात साल बाद उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग में अभ्यर्थियों की हलचल शुरू हुई है। सोमवार से आयोग ने 1652 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के साक्षात्कार शुरू कर दिए।
पहले दिन दो विषयों के अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लिया गया। यह सिलसिला 27 सितंबर के अंत तक चलेगा। विवाद से बचने के लिए आयोग ने सदस्य डा. अजब सिंह यादव का बोर्ड नहीं बनाया है।
प्रदेश के महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त 1652 पदों पर भर्ती के लिए आयोग ने विज्ञापन संख्या 46 के तहत आवेदन मांगे थे। पहली बार आयोग ने इसके लिए लिखित परीक्षा भी आयोजित की थी। चार चरणों में हुई लिखित परीक्षा को लेकर तमाम विवाद खड़े हुए थे। उसके बाद अध्यक्ष और कई सदस्यों की नियुक्तियां अवैध घोषित होने के बाद परीक्षा प्रक्रिया ठहर गई थी। नए अध्यक्ष प्रभात मित्तल ने इस कार्य को आगे बढ़ाया और लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित किये गए। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार के लिए दो बोर्ड गठित किये गए हैं।
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines