24 अगस्त को हमारा केस 2 बजे से पहले जस्टिस दीपक मिश्रा जी व जस्टिस सी नागप्पन जी की बेंच में लंच से पहले यानी 2 बजे से पहले डेली लिस्ट में सुने जाने की सम्भावना है..
इस पर स्थिति आज आने वाली सप्लीमेंट्री लिस्ट के बाद ही स्पष्ट होगी। कोई भी विशेष बेंच गठित नहीं हुई है। 24 अगस्त की हियरिंग से बहुत आशाएं मत रखियेगा क्योंकि जो भी स्थिति है उस स्थिति में सुनवाई 5-10 मिनट से अधिक संभव प्रतीत नहीं हो रही। एक और डेट मिलना लगभग निश्चित है।
जो भो स्थिति परिस्थिति होगी आज शाम तक स्पष्ट करने का प्रयास करता हूँ।
मंगल कामनाओं सहित,
द्विवेदी विवेक
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
इस पर स्थिति आज आने वाली सप्लीमेंट्री लिस्ट के बाद ही स्पष्ट होगी। कोई भी विशेष बेंच गठित नहीं हुई है। 24 अगस्त की हियरिंग से बहुत आशाएं मत रखियेगा क्योंकि जो भी स्थिति है उस स्थिति में सुनवाई 5-10 मिनट से अधिक संभव प्रतीत नहीं हो रही। एक और डेट मिलना लगभग निश्चित है।
जो भो स्थिति परिस्थिति होगी आज शाम तक स्पष्ट करने का प्रयास करता हूँ।
मंगल कामनाओं सहित,
द्विवेदी विवेक
- 24 की डेट जीतनी भी देर हो सुनवाई ,नियुक्ति मांगे याची भाई
- सुप्रीम कोर्ट हलचल: गलतमत समझना हम भी बेरोजगार याची
- 24 अगस्त को बेंच बदलने की पूरी सम्भावना : केस 36वें नं पर
- 24 अगस्त की सुनवाई अत्यंत ही महत्वपूर्ण, केस 2 बजे से पहले जस्टिस दीपक मिश्रा जी व जस्टिस सी नागप्पन जी की बेंच में : अरशद
- 3 मई इलाहाबाद धरने में किये विध्वंस की सुनवाई 12 Sep को : हिमांशु राणा
- प्राथमिक शिक्षा के सबसे विवादित मुद्दे पर 24 August 2016 की सुनवाई हेतु रणनीति तैयार: हिमांशु राणा
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines