सुप्रीम कोर्ट में 72825 शिक्षक भर्ती पर कल दिनाँक 24 अगस्त 2016 को होने वाली सुनवायी पर अभी भी संशय के बादल मंडरा रहे हैं,,,टीम इलाहाबाद (सुजीत सिंह,अवनीश यादव, अनिल वर्मा,संतोष प्रजापति,प्रदीप सिंह एवं अन्य) दिल्ली में डटी हुई है और अद्यतन ताजा जानकारी के अनुसार-
(1) हमारे मामले में अभी तक कोई स्पेशल बेंच गठित नहीं की गयी है,,, अतः रेगुलर बेंच में ही सुनवायी होगी।
(2) चूँकि हमारा मामला कॉज लिस्ट में कहीं मेंशन नहीं है अतः आज शाम को डेली कॉज लिस्ट आने पर मिसलेनियस में शो होगा जिसमें सुनवाई इस बात पर निर्भर करेगी की कॉज लिस्ट में उसका सिनियॉरिटी नम्बर क्या है,,,कुल मिलाकर लम्बी सुनवायी के आसार अभी कम ही हैं।
(3) चूँकि यह बंच मैटर है अतः एकाध पक्षों द्वारा मेंशनिंग एप्लिकेशन भी पड़ने की संभावना है, यदि ऐसा हुआ भी तो शार्ट नोटिस पर लम्बी बहस सम्भव नहीं होगी,,यदि कोर्ट को आवश्यकता समझ में आयी तो किसी शार्ट इंटरिम ऑर्डर के साथ नई डेट मिलनी लगभग तय है।
(शेष अगली सूचना मिलने पर)
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
(1) हमारे मामले में अभी तक कोई स्पेशल बेंच गठित नहीं की गयी है,,, अतः रेगुलर बेंच में ही सुनवायी होगी।
(2) चूँकि हमारा मामला कॉज लिस्ट में कहीं मेंशन नहीं है अतः आज शाम को डेली कॉज लिस्ट आने पर मिसलेनियस में शो होगा जिसमें सुनवाई इस बात पर निर्भर करेगी की कॉज लिस्ट में उसका सिनियॉरिटी नम्बर क्या है,,,कुल मिलाकर लम्बी सुनवायी के आसार अभी कम ही हैं।
(3) चूँकि यह बंच मैटर है अतः एकाध पक्षों द्वारा मेंशनिंग एप्लिकेशन भी पड़ने की संभावना है, यदि ऐसा हुआ भी तो शार्ट नोटिस पर लम्बी बहस सम्भव नहीं होगी,,यदि कोर्ट को आवश्यकता समझ में आयी तो किसी शार्ट इंटरिम ऑर्डर के साथ नई डेट मिलनी लगभग तय है।
(शेष अगली सूचना मिलने पर)
- 24 August 2016 की सुनवाई : पुराने वरिष्ठ अधिवक्ताओं के साथ उतरने का निर्णय : हिमांशु राणा
- शिक्षामित्रों की सुनवाई 24 को, प्रदेश सरकार की ओर से नामी अधिवक्ता करेंगे पैरवी,फाइनल जजमेण्ट आने की संभावना
- शिक्षक के टीईटी अंकपत्र में अंतर
- शिक्षक के 15 पद अभी खाली, नहीं मिले अभ्यर्थी
- अगर समायोजन संभव हुआ तो ये न्यू ऐड की जबरदस्त लड़ाई के कारण ही संभव होगा ।याची राहत भी एकेडेमिक टीम की देन है पर इसका लाभ उठाने केलिए लोगों ने पूरी दुकानें सजा ली
- 24 Aug सुनवायी होने के दौरान सर्व प्रथम शिक्छा मित्र समायोजन का मुद्दा ही उठायें
- शिक्षा-मित्रों के प्रशिक्षण को अवैध कराने हेतु निम्नलिखित याचिकाएँ केस के लिए निर्णायक : हिमांशु राणा
- हर तारीख पर शिक्षा मित्रों का पक्ष कोर्ट मे मजबूती से रखने के लिये बिना कोई रिस्क लिये uppsms गम्भीर
- परिषदीय स्कूलों में 22 अगस्त से सत्र परीक्षा शुरू,परीक्षा समय कार्यक्रम (Exam Time Table 2016) क्लिक कर डाउनलोड करें
- 24 अगस्त को शिक्षा मित्र केस की सुनवाई :- जस्टिस नागप्पन और दीपक मिश्रा जी की बेंच में
- हिमांशु राणा ने अपनी तैयारियों का ब्यौरा दिया और जीत के लिए आस्वस्त किया
- सुप्रीम कोर्ट में महा मुकाबला में किस के पक्ष में क्या है बातें, निस्पक्ष और सटीक आकलन - शिक्षा मित्र , अचयनित टेट, अकादमिक वर्सस टेट मेरिट धारी
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines