सुप्रीम कोर्ट दिल्ली ताजा अपडेट : 24 अगस्त को होने वाली सुनवायी पर अभी भी संशय के बादल

सुप्रीम कोर्ट में 72825 शिक्षक भर्ती पर कल दिनाँक 24 अगस्त 2016 को होने वाली सुनवायी पर अभी भी संशय के बादल मंडरा रहे हैं,,,टीम इलाहाबाद (सुजीत सिंह,अवनीश यादव, अनिल वर्मा,संतोष प्रजापति,प्रदीप सिंह एवं अन्य) दिल्ली में डटी हुई है और अद्यतन ताजा जानकारी के अनुसार-

(1) हमारे मामले में अभी तक कोई स्पेशल बेंच गठित नहीं की गयी है,,, अतः रेगुलर बेंच में ही सुनवायी होगी।
(2) चूँकि हमारा मामला कॉज लिस्ट में कहीं मेंशन नहीं है अतः आज शाम को डेली कॉज लिस्ट आने पर मिसलेनियस में शो होगा जिसमें सुनवाई इस बात पर निर्भर करेगी की कॉज लिस्ट में उसका सिनियॉरिटी नम्बर क्या है,,,कुल मिलाकर लम्बी सुनवायी के आसार अभी कम ही हैं।

(3) चूँकि यह बंच मैटर है अतः एकाध पक्षों द्वारा मेंशनिंग एप्लिकेशन भी पड़ने की संभावना है, यदि ऐसा हुआ भी तो शार्ट नोटिस पर लम्बी बहस सम्भव नहीं होगी,,यदि कोर्ट को आवश्यकता समझ में आयी तो किसी शार्ट इंटरिम ऑर्डर के साथ नई डेट मिलनी लगभग तय है।
(शेष अगली सूचना मिलने पर)

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines