Random Posts

अगले माह वेतन में जुड़कर मिलेगा बढ़ा आवास भत्ता, HRA वृद्धि करने के फैसले का क्रियान्वयन करने के आदेश जारी

राज्य ब्यूरो, लखनऊ : राज्य कर्मचारियों के आवास भत्ते में बीस फीसद वृद्धि के फैसले पर अमल के आदेश हो गए हैं। अगले माह के वेतन में बढ़ा आवास भत्ता जुड़ कर मिलेगा। वित्त सचिव अजय अग्रवाल ने मुख्य सचिव
समिति की संस्तुतियों के आधार पर राज्य कर्मचारियों के एचआरए में बीस फीसद वृद्धि करने के फैसले का क्रियान्वयन करने के आदेश जारी किये हैं।
इससे कर्मचारियों का वेतन हर माह 60 से 2100 रुपये तक बढ़ जाएगा। इस फैसले का क्रियान्वयन अगस्त के वेतन से किये जाने के कारण अगले माह के वेतन में बढ़ा हुआ एचआरए जुड़कर मिलेगा। स्वशासी संस्थाओं, सार्वजनिक उपक्रमों, निगमों, स्थानीय निकायों, विकास प्राधिकरणों व जिला पंचायतों के कर्मचारियों को मिलने वाले एचआरए में 20} वृद्धि हो जाएगी। अतिरिक्त व्ययभार का वहन संस्था अपने संसाधनों से करेगी। 7वें वेतन आयोग की सिफारिशें स्वीकार किये जाने के बाद गठित समीक्षा समिति एचआरए के संबंध में नीतिगत निर्णय लेने को संस्तुतियां करते समय एचआरए में हुई इस वृद्धि को संज्ञान में लेगी।
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments :

Post a Comment

Big Breaking

Breaking News This week