Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षक बनने को कभी भी करें आवेदन

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : भारतीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपलआइटी) में शिक्षक भर्ती के लिए अब साल भर में कभी भी ऑनलाइन आवेदन किये जा सकेंगे। प्रोफेसर के विभिन्न पदों के लिए योग्य उम्मीदवार विषयवार प्रार्थनापत्र जमा कर सकेंगे।
संस्थान आवेदन पत्रों की अल्पसूची बनाकर योग्य उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित करेगा।
ट्रिपलआइटी ने सालभर चलने वाले विज्ञापन का लिंक, वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया है। छात्र ट्रिपलआइटी की वेबसाइट देखकर शिक्षक भर्ती की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं साथ ही नियमित पदों के अतिरिक्त अनुबंध एवं अतिथि प्रवक्ता के लिए भी ऑनलाइन कर सकते हैं।
स्क्रीनिंग और शार्टलिस्टिंग का पैमाना कड़ा
निदेशक प्रो. जीसी नंदी का कहना है कि संस्थान में स्क्रीनिंग और शार्टलिस्टिंग का पैमाना बहुत कड़ा है। शैक्षिक गुणवत्ता को परखने के बाद ही यहां पर शिक्षकों का चयन किया जाता है। ट्रिपलआइटी में शिक्षक बनने के लिए विशेष योग्यता का होना आवश्यक है। वर्तमान में संस्थान ने सभी श्रेणी के शिक्षक पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इच्छुक अभ्यर्थी अपनी योग्यता के अुनसार आवेदन कर सकते हैं। बताया कि वर्तमान में संस्थान में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए आवेदन मांगे गये हैं। ट्रिपलआइटी में पढ़ाए जाने वाले आवश्यक विषयों के लिए ऑनलाइन आवेदन भेजे जा सकते हैं।
विषय विशेषज्ञ होना जरूरी
अतिथि प्रवक्ता के लिए कम्प्यूटर विज्ञान और सूचना प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग के सभी क्षेत्र, जैव सूचना विज्ञान, बायोमेडिकल इंजीनिय¨रग, प्रबंधन और मानविकी तथा सामाजिक विज्ञान के सभी क्षेत्रों के लिए आवेदनपत्र जमा किये जा सकते हैं। इसके अतिरिक्त रेगुलर पदों के अंतर्गत एप्लाइड साइंसेज, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग, सूचना प्रौद्योगिकी एवं मैनेजमेंट स्टडीज विषयों के लिए आवेदनपत्र भेजे जा सकते हैं। इन पदों के लिए प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और पूर्णकालिक प्रोफेसर की जरूरत है। अभ्यर्थी उपरोक्त पदों में विशेषज्ञता वाले पदों के लिए ऑनलाइन आवेदनपत्र भेजे जा सकते हैं। अनुबंध के आधार पर भी शिक्षकों की नियुक्तियों के लिए आवेदनपत्र मांगा गया है। हालांकि प्रत्येक विषयों में विशेषज्ञता वाले अभ्यर्थी ही आवेदन कर पाएंगे।
-------------------
गुणवत्ता परख के बाद साक्षात्कार
देश का सर्वोच्च संस्थान होने के कारण यहां अभ्यर्थी चयन में स्क्रीनिंग में काफी सावधानी बरती जाती है। कई राउंड की परख के बाद ट्रिपलआइटी के पैमाने पर खरा उतरने के बाद ही संस्थान साक्षात्कार के लिए आमंत्रित करता है। खासबात यह है कि इन पदों के लिए भारतीय आवेदकों के अलावा विदेशी मूल के अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं।
प्रोफेसर जीसी नंदी, निदेशक ट्रिपलआइटी

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates