चार प्रधानाध्यापक के निलंबन व छह शिक्षकों की वेतन वृद्धि रोकने की संस्तुति

ब्यूरो/अमर उजाला, फर्रुखाबाद नगर शिक्षाधिकारी सुमित कुमार सिंह ने प्राथमिक विद्यालय नरायनपुर का औचक निरीक्षण किया। विद्यालय में यूनिफार्म के लिए कोई कोटेशन नहीं लिए गए। क्रय समिति तो बनाई गई लेकिन उसके बाद कोई बैठक नहीं की गई।
यूनिफार्म वितरण में लापरवाही बरतने में बीईओ सुमित कुमार ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक पीआर सिंह के निलंबन की संस्तुति की है। वहीं प्राथमिक विद्यालय सातनपुर में निरीक्षण के 107 में 93 बच्चे मौजूद मिले। 73 बच्चों को ड्रेस बांटी गई। एमडीएम पंजिका में औसतन 90 से 95 बच्चे अंकित पाए गए।
बीईओ ने कार्य संतोषजनक होने के चलते प्रधानाध्यापक गायत्री देवी के कार्यों की सराहना की। कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय सातनपुर में 40 के सापेक्ष 26 छात्राएं मौजूद मिलीं। विद्यालय में

यूनिफार्म का वितरण नहीं किया गया था। कार्यों के प्रति लापरवाही और यूनिफार्म  वितरण के मामले में लापरवाही बरतने पर बीईओ सुमित कुमार ने प्रधानाध्यापिका विमला देवी के निलंबन की संस्तुति की है।

वही खंड शिक्षाधिकारी बढ़पुर संजय डबराल ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय धर्मपुर कटरी का औचक निरीक्षण किया गया। कक्षा कक्षों में कबाड़ भरा मिला। उर्दू अध्यापक सुहेल अली और कमलेश कुमारी ने लिखित में शिकायत की कि इंचार्ज प्रधानाध्यापक गिरीशचंद्र गर्मियों की छुट्टियों में विद्यालय का फर्नीचर, लाइब्रेरी की किताबें, छात्राओं की सिलाई मशीनेें,

साइकिलें और पंखे बेच दिए हैं। बीईओ संजय डबराल ने इंचार्ज प्रधानाध्यापक गिरीशचंद्र के निलंबन की संस्तुति, उर्दू अध्यापक सुहेल अली और कमलेश कुमारी की एक वेतन वृद्धि रोकने की संस्तुति की है । प्राथमिक विद्यालय नगला पंखियान के निरीक्षण में 142 के सापेक्ष मात्र 20 बच्चे मौजूद मिले। बच्चों को कक्षावार नही बैठाया गया था। शिक्षिका साविया पेपर

पढ़ती हुई मिली। शिक्षक डायरी नही बनाई गई थी। श्ज्ञिक्षकों की लापरवाही बरतने के मामले में प्रधानाध्यापक राहुल सिंह , सहायक अध्यापक अशोक कुमार द्विवेदी, सोनी पाल और सादिया बेगम की वेतन वृद्धि रोके जाने की संस्तुति की गई है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines