स्थानांतरण की मांग हुई तेज, समायोजित शिक्षकों का स्थानांतरण करने की मांग

आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक में समायोजित शिक्षकों का स्थानांतरण करने की मांग हुई।
शिक्षक भवन पर हुई बैठक को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अश्वनी त्रिपाठी ने कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद सचिव द्वारा आदेश जारी करने के बाद भी शिक्षा विभाग के अफसर समायोजित शिक्षकों का स्थानांतरण नहीं कर रहे हैं। जबकि जनपदीय स्थानांतरण की पॉलिसी अगस्त माह में ही जारी हो गई थी। बावजूद अफसर स्थानांतरण पॉलिसी को लागू करने में उदासीनता बरत रहे हैं। मंडलीय मंत्री शारदा शुक्ला ने कहा कि अन्य जिलों में स्थानांतरण शुरू हो गया है। चेतावनी दी कि स्थानांतरण प्रक्रिया जल्द ही शुरू की गई तो आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इस मौके पर विनोद भारतीय, अरुण सिंह, अभिनव त्रिपाठी, संतोष यादव, राजेश गौतम आदि मौजूद रहे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines