स्कूलों में तैनाती के लिए शिक्षकों से भरवाया गया विकल्प पत्र

वाराणसी वरिष्ठ संवाददाताअंतरजनपदीय स्थानांतरण के तहत दूसरे जिलों से आए 311 शिक्षकों को विद्यालय आवंटन के लिए काउंसिलिंग शुरू हो गई है। पहले दिन गुरुवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 244 शिक्षकों से विकल्प पत्र भरवाया गया। इसमें 63 महिलाएं हैं।
शिक्षकों की जन्मतिथि और कार्यभार ग्रहण करने की तिथि के आधार पर वरिष्ठता सूची बनाई गई है। वरिष्ठता के आधार पर तीन-तीन शिक्षकों के बैच को काउंसिलिंग के लिए बुलाया जा रहा था। शिक्षकों से विकल्प भरवाया गया कि वे किस स्कूल में तैनाती चाहते हैं। काशी विद्यापीठ ब्लॉक के स्कूलों में कोई रिक्तियां नहीं हैं। इसलिए वहां के स्कूलों में कोई विकल्प नहीं भरवाया गया है। बीएसए हरिकेश यादव ने बताया है कि शुक्रवार को प्राइमरी स्कूलों में प्रधानाध्यापकों और जूनियर हाईस्कूल में सहायक अध्यापकों की तैनाती के लिए काउंसिलिंग होगी। दूसरे जिलों से 311 शिक्षक स्थानान्तरित हो कर आए थे। यहां से 200 शिक्षक अन्य जिलों में स्थानान्तरित हुए हैं। 
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines