गहमागहमी के बीच 236 पदोन्नति हुए शिक्षकों ने भरा विकल्प, गैर जनपद से आने वालों को आज दिया जाएगा विद्यालय

जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय में गुरुवार को गहमागहमी के बीच पदोन्नति पाने वाले 236 शिक्षकों ने विकल्प भरा। गैर जनपद से आने वालों को 23 सितंबर को विद्यालय एलाट किया जाएगा।

जनपद में एक माह से लगभग पदोन्नति की प्रक्रिया चल रही है। महिला व विकलांगों को तो विद्यालय दे दिया गया था लेकिन गैर जनपद से शिक्षकों के आ जाने के कारण प्रक्रिया रोक दी गई थी। जिसे लेकर कई दिनों तक प्राथमिक शिक्षक संघ का आंदोलन चला।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गजराज यादव के निर्देशन में जूनियर हाईस्कूल में शिक्षक व प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक पद के नियुक्ति हो शिक्षकों से विकल्प भरवाया गया। पदोन्नति को लेकर दिनभर बीएसए कालेज परिसर में गहमागहमी का माहौल रहा। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी बसंत शुक्ला, धनंजय ¨सह, महेंद्र मौर्य, संजीव ¨सह, चंद्र शेखर यादव, गुलाब राम आदि मौजूद रहे।
बीएसए ने बताया कि गैर जनपद से आने वाले प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों व जूनियर हाईस्कूल के शिक्षकों से विकल्प भरवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि एक तिथि में आने वाले शिक्षकों को जन्मतिथि के आधार पर क्रमवार बुलाया जाएगा।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines