Thursday 29 September 2016

नियम ताक पर रख दो कर्मचारियों की तैनाती, मामला सीएम तक

वाणिज्यकर विभाग के एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-1 ने नियम को ताक पर रखकर दो कर्मचारियों की तैनाती सचल दल में कर दी। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री कार्यालय में की गई है। मामला सीएमओ तक पहुंचने पर एडिश्नल कमिश्नर (प्रशासन) लखनऊ ने एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-1 से इसकी आख्या मांगी है।

स्टाफ एसोसिएशन ने की शिकायत
उत्तर प्रदेश वाणिज्यकर मिनिस्टीरियल स्टाफ एसोसिएशन इलाहाबाद के शाखा अध्यक्ष समेत यूनियन के पदाधिकारियों ने इसके विरोध में एडिश्नल कमिश्नर (प्रशासन) लखनऊ, वाणिज्यकर मुख्यालय से लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय तक इसकी शिकायत की है। मामला मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंचने के बाद एडिशनल कमिश्नर (प्रशासन) ने इलाहाबाद जोन के एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-1 केपी सिंह से इस मामले की आख्या मांगी है। इस संबंध में एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-1 का कहना है कि राजकीय कार्यहित में इलाहाबाद जोन में तैनात दोनों कर्मचारियों की तैनाती की गई है।1सवालों के घेरे में 1दोनों कर्मचारी जून माह से ही सचल दल में तैनाती को लेकर जी-तोड़ मेहनत में जुट गए थे लेकिन इनकी तैनाती नहीं हो रही थी। प्रभारी एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-1 ने मना कर दिया था। 1 केपी सिंह जब इलाहाबाद जोन के एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-1 बने तो उसके बाद इन दोनों कर्मचारियों ने प्रयास तेज कर दिए। 30 अगस्त को आखिरकार इन्हें सफलता मिल गई। अब सवाल यह उठ रहा है कि किन नियमों के अनुसार पहले इन कर्मचारियों को तैनाती नहीं दी जा रही थी। अब क्यों कर दी गई।रमेश यादव

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
发表于 /