Thursday 29 September 2016

अंतर जनपदीय स्थानांतरण : शिक्षकों के पदस्थापन का मार्ग प्रशस्त

अंतर जनपदीय स्थानांतरण व्यवस्था के तहत गैर जनपदों से स्थानांतरित होकर आए शिक्षकों के पदस्थापन का मार्ग प्रशस्त हो चुका है। पदस्थापन के लिए 29 सितंबर को काउंसि¨लग की तिथि तय कर दी गई है।
बताते चलें कि अंतर जनपदीय स्थानांतरण व्यवस्था के तहत जिले में गैर जनपदों से कुल 162 शिक्षक आए हैं। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी प्रकाश नारायण श्रीवास्तव ने बताया कि पदस्थापन के लिए काउंसि¨लग 29 सितंबर को कराई जाएगी। बताया कि पूर्वाह्न 11.30 बजे से विकलांग व महिला शिक्षक, एक बजे से पूर्व माध्यमिक विद्यालय व दो बजे से प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक व चार बजे से प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापकों के पदस्थान के लिए काउंसि¨लग होगी।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
发表于 /