Friday 28 October 2016

कोर्ट की सख्ती के बाद डीआईओएस की छुट्टी

इलाहाबाद. बीएसए राज कुमार यादव पर कोर्ट की नजर टेढ़ी हुई तो विभाग ने उन्हें हटाने में ही भलाई समझी। महिला शिक्षक के साथ यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे डीआइओएस राज कुमार यादव की इलाहबाद से छुट्टी कर दी गई ।
राजकुमार यादव की लगातार मिल रही शिकायत के बाद भी विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर था ।बुधवार को जिला विद्यालय निरीक्षक के पद पर तैनात राजकुमार को हाईकोर्ट के सख्त रुख के बाद पद से हटा दिया गया।
राजकुमार को शिक्षा निदेशक माध्यमिक लखनऊ कार्यालय में संबद्ध कर दिया है।
और राजकुमार पर लग रहे यौन उत्पीड़न समेत अन्य आरोपों की जांच के लिए सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को जांच सौंपी है, जिससे पूरे आरोपों की जाँच हो सके। उन्हें अपनी जांच रिपोर्ट शासन को सौंपनी है।
जिला विद्यालय निरीक्षक का चार्ज कार्यालय में तैनात एसोसिएट डीआइओएस गोविंद राम यादव को दिया गया है। नए डीआइओएस की तैनाती तक गोविंद राम ही डीआइओएस का चार्ज संभालेंगे। गौरतलब है कि डीआइओएस के पद पर अभी तक तैनात राजकुमार यादव कुछ महीने पहले तक जिले में बीएसए के पद पर तैनात थे।

यौन उत्पीड़न जैसे गंभीर आरोपों से घिरे राजकुमार यादव के खिलाफ हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई थी। जिसके बाद कोर्ट ने शासन से पूछा था कि अभी तक उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई क्यों नहीं की गई। इस मामले में हाईकोर्ट ने मुख्य सचिव को कार्रवाई के साथ कोर्ट में पेश होने का निर्देश भी जारी किया था। जिसके बाद संयुक्त सचिव अनिल कुमार बाजपेयी ने आदेश जारी किए हैं।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
发表于 , /