Friday 28 October 2016

टीईटी पास करने के बाद सहायक शिक्षक पद पर समायोजित की मांग

बहराइच : सोमवार को उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मियों की मांगों को लेकर सीएम को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा।

संघ जिलाध्यक्ष वसीम अहमद खां ने कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में काम कर रहे मृतक आश्रित ऐसे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जो स्नातक और परास्नातक हैं, उन्हें पहले की तरह सेवारत प्रशिक्षण दिलाते हुए टीईटी में बैठने का मौका दिया जाए।
टीईटी पास करने के बाद इन्हें सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित किया जाए। पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में काम कर रहे ऐसे चतुर्थ श्रेणी कर्मी जिन्होंने इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण कर रखी है, उन्हें लिपिक पद पर पदोन्नत किया जाए। कार्यरत मृतक चतुर्थ श्रेणी का पदनाम कार्यालय सहायक अथवा विद्यालय सहायक कर उसकी नियमावली बनाई जाए। सीएम को संबोधित ज्ञापन लखनऊ के लक्ष्मण मेला में चल रहे संघ के भूख हड़ताल के समर्थन में नगर मजिस्ट्रेट महेंद्र ¨सह को दिया गया। इस मौके पर महामंत्री ओमप्रकाश शुक्ल, उपाध्यक्ष कुमार अभय, संयुक्त मंत्री सुनील पांडेय, डॉ.प्रवीण श्रीवास्तव, शिवकुमार, राधेश्याम आदि रहे।

स्थानांतरण प्रक्रिया शुरू कराने की मांग : उप्र प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रांतीय प्रवक्ता शिवश्याम मिश्रा के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने बीएसए से मुलाकात की। जनपद के भीतर शिक्षक व समायोजित शिक्षामित्रों के स्थानांतरण के लिए 30 अगस्त को जारी आदेश का अनुपालन कराने की मांग की। प्रतिनिधि मंडल में अनिल ¨सह, रिजवान अली, अशोक जायसवाल, राघवेंद्र प्रताप ¨सह आदि रहे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
发表于 /