जागरण संवाददाता, उरई : तदर्थ शिक्षकों के विनिमितीकरण और समस्याओं के
निराकरण की मांग को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ ने मंगलवार को जिला विद्यालय
निरीक्षक कार्यालय पर धरना देकर जोरदार नारेबाजी की।
मंगलवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार माध्यमिक शिक्षक बड़ी संख्या में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय परिसर में एकत्रित हुए। यहां पर सभी शिक्षक धरने पर बैठ गये। धरना सभा में पहुंचे शिक्षक विधायक सुरेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षकों के अधिकारों की लड़ाई लड़ी जायेगी। इसमें किसी तरह का समझौता नहीं होगा। विनिमितीकरण तदर्थ शिक्षकों का अधिकार है। इसके बाद भी सरकार सुनवाई नहीं कर रही है। शिक्षक धैर्य बनाये रखें, चाहे कुछ भी हो जाये अधिकार दिलाए जायेंगे। प्रांतीय मंत्री डा. राकेश निरंजन ने कहा कि शिक्षकों के धैर्य की परीक्षा न ली जाये। काफी समय से मांग के लिए धरना प्रदर्शन किया जा रहा है लेकिन उपेक्षा के सिवा कुछ नहीं मिला। शिक्षकों को पूरी तरह से उपेक्षित रखा गया है। जिलाध्यक्ष रविशंकर अग्रवाल ने कहा कि जिले स्तर पर शिक्षकों के जो भी प्रकरण लंबित हैं उनको शीघ्रता से निपटाया जाये। शिथिलता के चलते शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण नहीं हो पा पहा है। इस मौके पर जिला मंत्री नुजहत जहां, रामजी गुर्जर, योगेश द्विवेदी, अजीत सक्सेना, प्रदीप गुप्ता, मिथलेश त्रिवेदी, राजेश मिश्रा सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे।
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- प्रदेश में यह शिक्षक भर्तियां कोर्ट में फंसी, 15वें संसोधन के रद्द होने के कारण इन पर गिरी गाज
- UPTET 2011 पांच साल की संघर्ष यात्रा यूपीटीईटी सघर्ष मोर्चा अध्यक्ष: S.K. पाठक की कलम से
- नयी शिक्षा नीति,ये रही 2016 में शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें
- सरकारी शिक्षा बदहाल, देश के सरकारी स्कूलों में 10 लाख शिक्षकों की कमी
- शिक्षामित्रों का आमरण अनशन पांचवें दिन भी जारी , तीन शिक्षामित्र अस्पताल में भर्ती
- शिक्षक भर्ती के बचे पदों पर नियुक्ति की मांग,उच्च प्राथमिक स्कूलों में विज्ञान गणित विषय के 29,334 सहायक अध्यापकों की भर्ती का मामला
मंगलवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार माध्यमिक शिक्षक बड़ी संख्या में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय परिसर में एकत्रित हुए। यहां पर सभी शिक्षक धरने पर बैठ गये। धरना सभा में पहुंचे शिक्षक विधायक सुरेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षकों के अधिकारों की लड़ाई लड़ी जायेगी। इसमें किसी तरह का समझौता नहीं होगा। विनिमितीकरण तदर्थ शिक्षकों का अधिकार है। इसके बाद भी सरकार सुनवाई नहीं कर रही है। शिक्षक धैर्य बनाये रखें, चाहे कुछ भी हो जाये अधिकार दिलाए जायेंगे। प्रांतीय मंत्री डा. राकेश निरंजन ने कहा कि शिक्षकों के धैर्य की परीक्षा न ली जाये। काफी समय से मांग के लिए धरना प्रदर्शन किया जा रहा है लेकिन उपेक्षा के सिवा कुछ नहीं मिला। शिक्षकों को पूरी तरह से उपेक्षित रखा गया है। जिलाध्यक्ष रविशंकर अग्रवाल ने कहा कि जिले स्तर पर शिक्षकों के जो भी प्रकरण लंबित हैं उनको शीघ्रता से निपटाया जाये। शिथिलता के चलते शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण नहीं हो पा पहा है। इस मौके पर जिला मंत्री नुजहत जहां, रामजी गुर्जर, योगेश द्विवेदी, अजीत सक्सेना, प्रदीप गुप्ता, मिथलेश त्रिवेदी, राजेश मिश्रा सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे।
- चुनाव आचार संहिता लगते ही लाखों शिक्षक भर्ती में भारी उतार चढ़ाव आने के संकेत
- साल 2017 में 120 छुट्टियां, 12 लंबे विकेंड्स होगे
- फैसला : इलाहाबाद - मार्च में होगी प्रवक्ता के 1150 पदों के लिए लिखित परीक्षा
- अंतर्जनपदीय स्थानांतरण : तत्काल कार्यभार ग्रहण की कार्यवाही करने विषयक दिए निर्देश
- 9342 एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू , चयन लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के जरिए कराने की मांग
- Moradabad 7th cut-off : 72825 Teacher Recruitment Moradabad Cutoff
- विशिष्ट बीटीसी संघ ने सौंपा ज्ञापन, मृत शिक्षक को आर्थिक सहायता दिए जाने को शिक्षक हुए लामबद्ध
- 72825 शिक्षक भर्ती में मौलिक नियुक्ति हेतु जारी विज्ञप्ति: इलाहाबाद
- बीएड शिक्षकों की ट्रेनिंग कराएगी सरकार: मानव संसाधन विकास मंत्री
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines