अमर उजाला ब्यूरो/बलरामपुर बिना सूचना के स्कूलों से गायब रहने पर नौ शिक्षकों को बीएसए ने निलंबित कर दिया है। इन शिक्षकों को बीएसए ने बीआरसी पचपेड़वा से संबद्ध किया है।
निरीक्षण के दौरान नौ जनवरी से प्राथमिक विद्यालय बंजरिया से नदारद हेडमास्टर सूर्यप्रकाश यादव, 11 जनवरी को पीएस सुगांव से नदारद शिक्षक उपेंद्र राय व पीएस बानगढ़ द्वितीय के शिक्षक प्रमोद यादव, 21 दिसंबर 2016 से लगातार बिना सूचना के ड्यूटी से नदार बानगढ़ प्रथम के शिक्षक विपिन कुमार को निलंबित किया गया है।
इसी तरह 11 जनवरी को ड्यूटी से गायब बानगढ़ प्रथम के शिक्षक विजय कैराती, धवाई के शिक्षक विनोद कुमार मौर्या, यूपीएस धवाई के शिक्षक विजय यादव तथा निरीक्षण के समय स्कूल में ताला लटकने पर प्राथमिक विद्यालय आदमतारा के हेडमास्टर चंद्रपाल व शिक्षक संदीप कुमार को भी सस्पेंड किया गया है।
निलंबित सभी शिक्षकों को बीआरसी पचपेड़वा से संबद्ध किया है। इन्हें हर माह कार्य करने का प्रमाणपत्र देना होगा। कार्य का प्रमाणपत्र न देने पर संबंधित शिक्षक को जीवन निर्वाह भत्ता नहीं मिलेगा। बीईओ शिवपुरा रणजीत कुमार को इन शिक्षकों के स्कूल से गायब रहने की जांच सौंपी गई है।
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- पूरी हो शिक्षक चयन प्रक्रिया, 72825 भर्ती में सुप्रीमकोर्ट के आदेश के बाद भी शुरू नहीं हुई प्रक्रिया
- 12460 शिक्षक भर्ती में बीएड व डीएड डिग्रीधारको को अब जिले में ही नौकरी की आस, हाईकोर्ट के फरमान से मिली राहत
- 16448 शिक्षक भर्ती में फर्जी अंकपत्र से काउन्सलिंग कराने वाले 31 अभ्यर्थियों पर मुकदमा दर्ज
- आज खुलेंगे फिर तीन दिन बंद रहेंगे स्कूल, 12, 13 और 14 जनवरी को इंटरमीडिएट स्तर तक के सभी स्कूलों रहेंगे बंद: इलाहाबाद
- सातवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन निर्धारण प्रपत्र का पारूप: इस पर होगा वेतन निर्धारण
- सर्विस बुक के लिए न दें सुविधा शुल्क : समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन
निरीक्षण के दौरान नौ जनवरी से प्राथमिक विद्यालय बंजरिया से नदारद हेडमास्टर सूर्यप्रकाश यादव, 11 जनवरी को पीएस सुगांव से नदारद शिक्षक उपेंद्र राय व पीएस बानगढ़ द्वितीय के शिक्षक प्रमोद यादव, 21 दिसंबर 2016 से लगातार बिना सूचना के ड्यूटी से नदार बानगढ़ प्रथम के शिक्षक विपिन कुमार को निलंबित किया गया है।
इसी तरह 11 जनवरी को ड्यूटी से गायब बानगढ़ प्रथम के शिक्षक विजय कैराती, धवाई के शिक्षक विनोद कुमार मौर्या, यूपीएस धवाई के शिक्षक विजय यादव तथा निरीक्षण के समय स्कूल में ताला लटकने पर प्राथमिक विद्यालय आदमतारा के हेडमास्टर चंद्रपाल व शिक्षक संदीप कुमार को भी सस्पेंड किया गया है।
निलंबित सभी शिक्षकों को बीआरसी पचपेड़वा से संबद्ध किया है। इन्हें हर माह कार्य करने का प्रमाणपत्र देना होगा। कार्य का प्रमाणपत्र न देने पर संबंधित शिक्षक को जीवन निर्वाह भत्ता नहीं मिलेगा। बीईओ शिवपुरा रणजीत कुमार को इन शिक्षकों के स्कूल से गायब रहने की जांच सौंपी गई है।
- मा. विद्यालयों हेतु अवकाश तालिका- वर्ष 2017: जिविनि लखनऊ द्वारा जारी
- दिनांक 9 जनवरी 2017 की सुनवाई का सार: सय्यद सलमान आरफ़ी की कलम से
- डी बी शर्मा जी से मुलाकात , बीएड/टेट उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा को कोई लेटर नही मिला : मयंक तिवारी
- 16460 शिक्षक सामान्य व 4000 पदों पर उर्दू भाषा के शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आवेदन की समयसीमा बढ़ी
- सरकारी स्कूलों को चाहिए 7000 नए शिक्षक, फिर भी सरकार नहीं कर रही भर्ती
- साल 2017 में 120 छुट्टियां, 12 लंबे विकेंड्स होगे
- उम्मीद कम ही है की 22 फ़रवरी को भी कोर्ट कोई स्पष्ट आदेश देगी या सरकारी तंत्र उस ऑर्डर का पालन करेगी
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines