Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बूथ बनें 293 विद्यालय होंगे रोशन, दी गई धनराशि, सूबे के विधान सभा चुनाव की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन

फैजाबाद: सूबे के विधान सभा चुनाव की तैयारी में इन दिनों जिला प्रशासन जुट गया है। जिला प्रशासन ने बूथ बनाये जाने वाले ऐसे विद्यालयों की सूची तैयार की है जिनमें बिजली का कनेक्शन नहीं है। अब उनमें अविलंब बिजली का कनेक्शन कराने का आदेश दिया है।
प्रत्येक विद्यालयों के हिस्से में इसके लिए छह हजार नौ सौ रुपये आए हैं। हिदायत दी गई है कि प्रत्येक बूथ पर पर्याप्त रोशनी होनी चाहिए। 1निर्वाचन में परिषदीय विद्यालयों का इस्तेमाल बूथ बनाने के लिए किया जाता है। एक-एक विद्यालय में दो से चार बूथ तक बनाए जाते हैं। बताते हैं कि बीते कई चुनाव में बूथ पर अंधेरा रहने की शिकायतें आई थीं। इसी के मद्देनजर प्रशासन ने पहले ही कदम उठा दिए हैं। चुनाव के पहले कुल 293 विद्यालयों में बिजली कनेक्शन कराया जाएगा। एक-दो दिन में बिजली के कनेक्शन का काम भी शुरू हो जाएगा। इसके लिए धनराशि आवंटित कर दी गई है। शिक्षा विभाग की ओर से बिजली विभाग को कुल 20 लाख 37 हजार 815 रुपये दिए गए हैं। जिन विद्यालयों में बिजली का कनेक्शन होना है, उसमें तारुन व बीकापुर विकास खंड में सर्वाधिक क्रमश: 42, 40 विद्यालय हैं। वहीं रुदौली में 22, मया में 30, मसौधा में 25, मवई में 16, मिल्कीपुर में चार, हरिग्टनगंज में 23, पूरा में 37, सोहावल में 31, अमानीगंज में 13 व नगर क्षेत्र में कुल 10 विद्यालय है। बताया जाता है कि पूर्व के कई चुनाव में कुछ बूथों पर मोमबत्ती की रोशनी में मतदान कराने की खबर सामने आई थी। इसकी पुष्टि बीएसए योगेंद्र कुमार ने की है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates