Breaking News

बीईओ जमा कराएं निरीक्षण आख्या, औचक निरीक्षण करने का लक्ष्य निर्धारित

इलाहाबाद : शासन ने खंड शिक्षा अधिकारियों को स्कूलों का औचक निरीक्षण करने का लक्ष्य निर्धारित कर रखा है लेकिन बीईओ समय से निरीक्षण आख्या नहीं जमा करा रहे हैं। उन पर शिकंजा कसते हुए उप बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 15 जनवरी तक निरीक्षण आख्या जमा कराने के निर्देश दिए हैं।
दरअसल शिक्षा विभाग को ग्रामीण अंचल से लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थीं कि शिक्षक समय से स्कूल नहीं पहुंच रहे हैं। विगत दिनों जिलाधिकारी संजय कुमार भी समीक्षा बैठक में स्कूल से गायब होने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई के लिए बीएसए को निर्देश दे चुके हैं। उप बेसिक शिक्षा अधिकारी अजरुन सिंह ने 20 ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि नवंबर व दिसंबर माह में स्कूलों में किए गए निरीक्षण की प्रगति आख्या बीएसए कार्यालय में 15 जनवरी तक जमा करा दें ताकि यह हकीकत समाने आ सके कि निरीक्षण के दौरान कितने शिक्षक गायब पाए गए। उन पर नकेल लगाने के लिए यह सब कवायद की जा रही है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines