अगले वर्ष नवंबर से सभी को 24 घंटे बिजली, प्रदेश व केंद्र सरकार के बीच पॉवर फॉर ऑल पर हुआ करार

लखनऊ : बिजली संकट से जूझ रहे प्रदेशवासियों को अगले वर्ष नवंबर से 24 घंटे बिजली मिलने लगेगी। शुक्रवार को केंद्र और राज्य सरकार के बीच 24 गुणो 7 पावर फार आल के सहमति पत्र पर करार होने के साथ ही प्रदेश की बिजली व्यवस्था सुधरने के रास्ते खुल गए हैं।
उच्च नैतिकता का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पीयूष गोयल ने बिजली चोरी न करने का आह्वान करते हुए कहा कि अनवरत बिजली मिलती रहे इसके लिए न्यूनतम दाम चुकाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि बीपीएल परिवारों को मुफ्त कनेक्शन के साथ ही सस्ती दर पर बिजली मिलेगी। योगी सरकार बनने के बाद करार होने पर गोयल ने कहा कि उत्तर प्रदेश के अब अच्छे दिन आए हैं। ‘डबल इंजन’ लगने से प्रदेश अब निश्चित तौर पर तेजी से आगे बढ़ेगा। 1अंबेडकर जयंती के अवसर पर कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर ऊर्जा विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में करार के साथ ही बिजली उपभोक्ताओं से जुड़ी आधा दर्जन अन्य योजनाओं का भी शुभारंभ किया गया। करार को एक तरह से अंबेडकर को श्रद्धांजलि बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे उनकी भावनाओं के अनुरूप बिना किसी भेदभाव के दलितों तक बिजली पहुंचेगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने पूर्व की सपा सरकार पर निशाना साधा। कहा कि केंद्र सरकार की गति से नहीं चले तो हम लोग पिछड़ जाएंगे इसलिए वह केंद्रीय ऊर्जामंत्री को आश्वस्त करते हैं कि तेजी के साथ सब कुछ समय से होगा। यह ‘उदय से अंत्योदय’ की यात्र है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines