नई दिल्ली : उत्तर
प्रदेश में आदित्यनाथ योगी के CM बनने के बाद UP में शिक्षा की गुणवत्ता
को सुधारने पर जोर दिया है। जहां एक ओर परीक्षा में नकल पर नकेल कसा जा रहा
है, वहीं दूसरी ओर सरकारी स्कूलों में शिक्षकों को फॉर्मल कपड़े पहनकर आने
और क्लास के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करने की हिदायत दी गई है
शिक्षकों को स्कूल आधे घंटे पहले आना होगा
जानकारी के मुताबिक, प्राइमरी स्कूल के शिक्षक अब क्लासरूम में मोबाइल लेकर नहीं आ सकते। इतना ही नहीं कक्षा और स्कूल की सफाई को सुनिश्चित करना भी शिक्षकों की ही जिम्मेदारी होगी। बता दें कि शिक्षकों को स्कूल आधे घंटे पहले आना होगा। अब स्कूल में सुबह की एसेम्बली न केवल अनिवार्य होगी, बल्कि एक छात्र रोजाना श्लोकों का उच्चारण भी करेगा। शिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हालांकि, यह नियम काफी लंबे समय से हैं, पर स्कूलों में इनका पालन नहीं होता। सरकारी स्कूलों में आमतौर पर मॉर्निंग एसेम्बली छोड़ दी जाती है और जिन स्कूलों में मॉर्निंग एसेम्बली होती है, वहां सिर्फ इसकी रस्म अदायगी होती है।
शिक्षकों को जींस पहनकर आने की मनाही
अधिकारी ने कहा कि शिक्षकों का यह रवैया बदल जाएगा। स्कूल में अब टी शर्ट, जींस पहनकर आने की मनाही होगी। स्कूल पहुंचते ही उन्हें अटेंडेंस रजिस्टर साइन करना होगा और स्कूल से निकलते वक्त भी. रजिस्टर प्रिंसिपल की निगरानी में रखी जाएगी। बताया जा रहा है कि तत्काल छुट्टी लेने के लिए शिक्षकों को ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर को एसएमएस कर सूचित करना होगा। स्कूल खत्म होने के बाद शिक्षक स्कूल से तभी बाहर निकल सकते हैं, जब स्कूल का हर एक बच्चा निकल जाए।
- शिक्षकों पर होगी तीसरी आंख नजर, अब नहीं होही लापरवाही
- टीईटी परिणाम बनेगा ग्रेडिंग का आधार
- 839 कि नौकरी शिक्षा मित्र के बाहर होने पर ही रहेगी : DR SANTOSH KUMAR TIWARI
- 11 अप्रैल सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पर विशेष: गाजी इमाम आला के द्वारा
- शिक्षामित्रों के हित में स्टेट का काउंटर बीएड याचियों के प्रतिकूल निम्न प्रकार से तैयार कराया गया
- सुप्रीम कोर्ट में नई बैंच केस CA4347-4375/2014 को सुनने हेतु पूरी तरह तैयार : मयंक तिवारी
शिक्षकों को स्कूल आधे घंटे पहले आना होगा
जानकारी के मुताबिक, प्राइमरी स्कूल के शिक्षक अब क्लासरूम में मोबाइल लेकर नहीं आ सकते। इतना ही नहीं कक्षा और स्कूल की सफाई को सुनिश्चित करना भी शिक्षकों की ही जिम्मेदारी होगी। बता दें कि शिक्षकों को स्कूल आधे घंटे पहले आना होगा। अब स्कूल में सुबह की एसेम्बली न केवल अनिवार्य होगी, बल्कि एक छात्र रोजाना श्लोकों का उच्चारण भी करेगा। शिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हालांकि, यह नियम काफी लंबे समय से हैं, पर स्कूलों में इनका पालन नहीं होता। सरकारी स्कूलों में आमतौर पर मॉर्निंग एसेम्बली छोड़ दी जाती है और जिन स्कूलों में मॉर्निंग एसेम्बली होती है, वहां सिर्फ इसकी रस्म अदायगी होती है।
शिक्षकों को जींस पहनकर आने की मनाही
अधिकारी ने कहा कि शिक्षकों का यह रवैया बदल जाएगा। स्कूल में अब टी शर्ट, जींस पहनकर आने की मनाही होगी। स्कूल पहुंचते ही उन्हें अटेंडेंस रजिस्टर साइन करना होगा और स्कूल से निकलते वक्त भी. रजिस्टर प्रिंसिपल की निगरानी में रखी जाएगी। बताया जा रहा है कि तत्काल छुट्टी लेने के लिए शिक्षकों को ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर को एसएमएस कर सूचित करना होगा। स्कूल खत्म होने के बाद शिक्षक स्कूल से तभी बाहर निकल सकते हैं, जब स्कूल का हर एक बच्चा निकल जाए।
- SHIKSHAMITRA: सरकारी विद्यालयों में नियमित कार्य करें सभी शिक्षामित्र/ समायोजित शिक्षक, 26 अप्रैल को सरकार के साथ बातकर संगठन करेगा मजबूत पैरवी
- मानक के अनुसार शिक्षकों का समायोजन करने के सम्बन्ध में आदेश जारी: बरेली
- SHIKSHAMITRA: सरकारी विद्यालयों में नियमित कार्य करें सभी शिक्षामित्र/ समायोजित शिक्षक, 26 अप्रैल को सरकार के साथ बातकर संगठन करेगा मजबूत पैरवी
- निर्लज, निष्ठुर और आत्मघाती पथ पर अग्रसर 15000 और 16448 में नियुक्त शिक्षक साथियों! आपको अंदाजा भी है कैसे हो रही है पैरवी?
- सातवें वेतन का एरियर भुगतान अपनी बेसिक पे के अनुसार देखें: आगरा जिले का प्रारूप
- UPTET 72825 केस में सरकार ने बीएड वालों के विरुद्ध लगाया काउंटर..............कुछ मुख्य बिंदु
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Comments