एकजुट होकर कार्य करें समायोजित शिक्षक

रामपुर: उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष राजपाल ¨सह मौर्य ने कहा कि प्रदेश में शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक पद पर समायोजित किए जाने से संबंधित मामला कोर्ट में है, जिसकी अगली सुनवाई दो मई को होगी। वह अम्बेडकर पार्क में हुई बैठक में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि संघ महत्वपूर्ण सुनवाई के लिए कमर कस चुका है। प्रदेश अध्यक्ष गाजी इमाम सुप्रीम कोर्ट के अच्छे वकीलों को लाएंगे, जो हमारा पक्ष मजबूती के साथ रखेंगे। इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष राज्य सरकार से संपर्क बनाए हुए हैं। कहा कि सभी समायोजित शिक्षक एकजुट होकर अपने हक की लड़ाई लड़ें। बैठक का संचालन जिला मंत्री गुरप्रीत ¨सह ने किया। इस मौके पर मोईन अख्तर, रईस दूला, सुरेंद्र हरपाल, बलवीर यादव, अवेधश मिश्र, शशिबाला, बबीता, नईम जहां, आराधना सक्सेना, जहांगीर आलम, अमरपाल यादव, हेमलता शर्मा, नरेश मीना प्रेम ¨सह आदि मौजूद रहे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines