केंद्रीय शिक्षा माध्यमिक बोर्ड (CBSE) साल में केवल एक बार केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा(सीटेट) आयोजित करेगा। इससे पूर्व सीटेट की परीक्षा साल में दो बार फरवरी और सितंबर महीने में आयोजित होती रही है।
सीबीएसई ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एचआरडी) को बताया है कि उस पर जेईई-मेन और एनइइटी सहित कई परीक्षाएं आयोजित कराने का ज्यादा बोझ है। वहीं, सीबीएसई ने असिस्टेंट प्रोफेसरों के लिए होने वाली नेट परीक्षा को भी साल भर में एक ही बार आयोजित करने का प्रस्ताव दिया था। सीबीएसई के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, जब सभी बड़ी परीक्षाएं साल में एक बार आयोजित होती है तो सीटेट और नेट दो बार क्यों आयोजित की जाती है।
मौजूदा समय में यह परीक्षा साल में दो बार फरवरी और सितंबर में आयोजित होती है। इसमें सालाना करीब नौ लाख उम्मीदवार हिस्सा लेते हैं। हालांकि अभी तक यह निर्णय नहीं लिया गया है कि किस महीने में अब परीक्षा होगी। अधिकारी ने बताया कि सीबीएसई के तब तक नेट और सीटेट परीक्षा आयोजित कराने की संभावना है जब तक प्रस्तावित नेशनल टेस्टिंग सर्विस (एनटीएस) परीक्षाएं आयोजित कराने के लिए सरकार की ओर से तैयार नहीं कर ली जाती है।
जुलाई में NET परीक्षा
दूसरी ओर यूजीसी ने फैसला लिया है कि नेशनल एलेजबिल्टी टेस्ट (नेट) परीक्षा का आयोजन जुलाई महीने में सीबीएसई द्वारा ही कराया जाएगा। यूजीसी के इस फैसले के बाद नेट परीक्षा को लेकर चल रही तमाम चर्चाओं पर विराम लग गया है। यूजीसी की नेट परीक्षा भी सीबीएसई के ही द्वारा आयोजित की जाती रही है। लेकिन पिछले दिनों नेट परीक्षा को लेकर सीबीएसई तथा यूजीसी के बीच कुछ विवाद हो गया था। इस मामले में अंतत: मानव संसाधन मंत्रालय को भी हस्तक्षेप करना पड़ा।
नेट परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। इस परीक्षा के माध्यम से कालेज व विश्वविद्यालय स्तर के शिक्षकों तथा जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए योग्यता का टेस्ट किया जाता है। पिछले साल सीबीएसई ने मंत्रालय को सूचित कर दिया था कि वह नेट का आयोजन कराने में असमर्थ है क्योंकि नीट तथा जेईई जैसी प्रवेश परीक्षाओं के कारण उस पर पहले से काफी दबाव है।
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- नए याचियों की नियुक्ति का रास्ता 2 मई को , कोर्ट ने आज टेट के अंकों को सिर्फ न्यूनतम योग्यता ही माना है
- 2 मई को शिक्षामित्रों की जीत निश्चित.....सनसनीखेज खुलासा
- 72825 भर्ती : याचियों के पास मात्र 2 मई तक उसके बाद सारी उम्मीद धूमिल
- 72825 केस अभी नहीं हुआ है खत्म, सुप्रीम कोर्ट की साइट पर कुछ इस तरह दिख रहा केस स्टेटस
सीबीएसई ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एचआरडी) को बताया है कि उस पर जेईई-मेन और एनइइटी सहित कई परीक्षाएं आयोजित कराने का ज्यादा बोझ है। वहीं, सीबीएसई ने असिस्टेंट प्रोफेसरों के लिए होने वाली नेट परीक्षा को भी साल भर में एक ही बार आयोजित करने का प्रस्ताव दिया था। सीबीएसई के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, जब सभी बड़ी परीक्षाएं साल में एक बार आयोजित होती है तो सीटेट और नेट दो बार क्यों आयोजित की जाती है।
मौजूदा समय में यह परीक्षा साल में दो बार फरवरी और सितंबर में आयोजित होती है। इसमें सालाना करीब नौ लाख उम्मीदवार हिस्सा लेते हैं। हालांकि अभी तक यह निर्णय नहीं लिया गया है कि किस महीने में अब परीक्षा होगी। अधिकारी ने बताया कि सीबीएसई के तब तक नेट और सीटेट परीक्षा आयोजित कराने की संभावना है जब तक प्रस्तावित नेशनल टेस्टिंग सर्विस (एनटीएस) परीक्षाएं आयोजित कराने के लिए सरकार की ओर से तैयार नहीं कर ली जाती है।
जुलाई में NET परीक्षा
दूसरी ओर यूजीसी ने फैसला लिया है कि नेशनल एलेजबिल्टी टेस्ट (नेट) परीक्षा का आयोजन जुलाई महीने में सीबीएसई द्वारा ही कराया जाएगा। यूजीसी के इस फैसले के बाद नेट परीक्षा को लेकर चल रही तमाम चर्चाओं पर विराम लग गया है। यूजीसी की नेट परीक्षा भी सीबीएसई के ही द्वारा आयोजित की जाती रही है। लेकिन पिछले दिनों नेट परीक्षा को लेकर सीबीएसई तथा यूजीसी के बीच कुछ विवाद हो गया था। इस मामले में अंतत: मानव संसाधन मंत्रालय को भी हस्तक्षेप करना पड़ा।
नेट परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। इस परीक्षा के माध्यम से कालेज व विश्वविद्यालय स्तर के शिक्षकों तथा जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए योग्यता का टेस्ट किया जाता है। पिछले साल सीबीएसई ने मंत्रालय को सूचित कर दिया था कि वह नेट का आयोजन कराने में असमर्थ है क्योंकि नीट तथा जेईई जैसी प्रवेश परीक्षाओं के कारण उस पर पहले से काफी दबाव है।
- Shikshamitra Appointment: 2001 में शिक्षामित्रों की नियुक्ति सहायक अध्यापकों के रिक्त पदों के सापेक्ष ही हुई थी
- 72,825 पदों को 30/11/11 विज्ञापन से ही भरा जायेगा , TET शिक्षक चयन हेतु अनिवार्य : मयंक तिवारी
- UPTET 72825 भर्ती केस में सुप्रीम कोर्ट का केस स्टेटस बता रहा है कि 72825 केस खत्म नहीं हुआ
- नए याचियों की नियुक्ति का रास्ता 2 मई को , कोर्ट ने आज टेट के अंकों को सिर्फ न्यूनतम योग्यता ही माना है
- टेट मेंडेटरी है या नही? 12 वा संसोधन सही था तो फिर 15वा क्यों बनाया गया?
- 26 अप्रैल के आदेश का असली मतलब , UPTET 100% में 80% इन पदों पर हमारा हक है बाकी में सब है अतः न्यायालय हमे ही ये पद देने जा रहा है समझे कैसे
- एचआरए(HAR) जनवरी 2016 से देंने पर सरकार कर रही 'ना- नुकर' मांगें ना मानीं तो 23 मई से होगी हड़ताल
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines