UP POLICE RECRUITMENT: यूपी पुलिस सीधी भर्ती अभ्यर्थियों का धरना दो मई को

चहनियां(चंदौली): स्थानीय कस्बा स्थित शिव मंदिर प्रांगण में रविवार को वर्ष 2015-16 में मेरिट के आधार पर पुलिस की सीधी भर्ती प्रक्रिया में फिजकल , टेस्ट कराकर मेडिकल के दौरान कोर्ट में 35 हजार पुरुष महिला अभ्यर्थियों को लटके है। उनके भविष्य व जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। इस संबंध में बैठक की गई।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि यह देख का विषय है कि दो तीन वर्ष हो रहे है। कोर्ट व राजनेता सिर्फ सत्ता सुख के लोभ में व्यस्त है। उन 35 हजार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है। केार्ट में लटके अभ्यर्थियों की आयु सीमा भी अब समाप्त हो रही है। उनका भविष्य चौपट हो रहा है। फिर भी कोर्ट गंभीर नहीं हो रहा है। इस संबंध में दो मई को हजारों पुलिस सीधी भर्ती के अभ्यर्थी लखनऊ लक्ष्मण रेखा मैदान में आयोजित धरना प्रदर्शन में शिरकत करेंगे। धरना प्रदर्शन में प्रदेश के समस्त अभ्यर्थियों को उक्त स्थान पर दो मई को होना आवश्यक है। इस मौके पर नीरज यादव, विकास यादव, सोनू सोनकर, अभिषेक यादव, मधु, पुष्पा, प्रियंका, रणवीर ¨सह, विनय तिवारी, महेश भारती, रोहित, प्रेमलता ¨सह, रजनीश पांडेय, विवेक दूबे सहित सैकड़ों अभ्यर्थी उपस्थित थे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines