योगी सरकार से शिक्षक नाराज! बीआरसी पर किया प्रदर्शन, जानिए वजह

आगरा। वेतन नहीं मिलने के कारण प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों में रोष व्याप्त है। शिक्षकों ने पहले काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य किया, इसके बाद बीआरसी पर प्रदर्शन किया।
दो माह से नहीं मिला है वेतन

प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राकेश चाहर ने बताया कि अध्यापकों का वेतन रोक दिया गया है। दो महीने से शिक्षिकों के घर में चूल्हे सुलगने भी मुश्किल आ गई है। इसकी शिकायत डीएम समेत शिक्षा विभाग के अधिकारियों से की है। लेकिन इस मामले में अभी तक किसी ने कोई सुनवाई नहीं की है।

काली पट्टी बांध किया शिक्षण कार्य

प्रशासन के रवैये से क्षुब्ध होकर सोमवार को मलपुरा ब्लॉक संसधान केन्द्र पर जमकर प्रदर्शन किया। शासन प्रशासन विरोधी नारे लगाए। नरेन्द्र चाहर, रामवीर सिंह, सोनवीर, देवी प्रसाद, हरदेव, चन्द्रवीर, मीनाक्षी, रचना, मीरा आदि ने झारपुरा प्राथमिक पाठशाला में काली पट्टी बांध कर शिक्षण कार्य किया।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines