योगी सरकार ने बदले 15 जिलों के एसपी-एसएसपी: देखें सूची

लखनऊ : योगी सरकार ने रविवार को 31 आइपीएस अफसरों के तबादले किये हैं। इस तबादले में कानपुर नगर, बरेली, अंबेडकरनगर, बाराबंकी, इटावा, गोंडा, आजमगढ़, बिजनौर, मथुरा, रामपुर, औरैया, देवरिया, अमेठी, महोबा और चंदौली जिले में एसपी-एसएसपी बदल दिये गए हैं।
15 जिलों में इस फेरबदल के साथ ही सरकार ने वाराणसी रेंज में अब आइजी की तैनाती की है। 1 अभी शुक्रवार को ही जोनल स्तर पर एडीजी और बड़े रेंज में आइजी की तैनाती का फामरूला लागू करते हुए सरकार ने 39 आइपीएस अफसरों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया था। तब वाराणसी जैसे महत्वपूर्ण रेंज में आइजी की जगह डीआइजी की ही तैनाती हुई थी। इस विसंगति की ओर अंगुलियां उठी थी। शुक्रवार को वाराणसी के डीआइजी रेंज बनाए गए जवाहर को झांसी रेंज का डीआइजी बना दिया गया है। पूर्व में हुए कई तबादले निरस्त किए गए हैं।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines