पेपर में खट्टर सरकार की ट्रांसफर पॉलिसी और उस पर योगी सरकार की सहमति की न्यूज़ पढ़ी

इस नीति में 5 साल की सेवा पर अनिवार्य ट्रांसफर के बारे में कहा गया है ...योगी जी , ये नीति आप किसी भी विभाग में लगाये पर कृपया बेसिक विभाग में न लगाएं
मेरा मानना है यदि शिक्षक को लगा कि वो उस विद्यालय में ज्यादा दिन नही रुकेगा तो उस विद्यालय के प्रति वो जो अतिरिक्त करना चाहता है वो नही कर पायेगा ...
ऐसा हुआ तो हमारे सामने Kapil Malik , Sushil Kumar, DrManoj Varshney Sainani जैसे उदाहरण सामने नही आ पाएंगे जिन्होंने अतिरिक्त सहयोग करके विद्यालय को राज्यस्तरीय पहचान बनाया ।
आप 5 साल की ट्रांसफर पॉलिसी लाइये पर ये ऐक्षिक हो , अनिवार्य नही। अनिवार्य करें भी तो सिर्फ भ्रष्ट कर्मचारियों के लिए ...
फिर तो अध्यापक उतना ही करेगा जितने से कागज पूरे रहे और उसकी नौकरी सलामत।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines