फर्जी डिग्री प्राप्त शिक्षकों को बड़ा झटका, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 4570 को किया बर्खास्त

आगराः इलाहाबाद हाईकोर्ट ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा से फर्जी डिग्री पर नौकरी कर रहे 4570 शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है। बता दें कि 2004-05 सत्र में विवि से फर्जी बीएड करने के बाद उक्त शिक्षकों ने नौकरी पाई थी। इस मामले में हाईकोर्ट ने एसआईटी को जांच दी थी।
जिसकी रिपोर्ट पर बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक बने 4570 शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार विवि के शिक्षण सत्र 2004-05 में कुल 12472 छात्रों को बीएड की डिग्री वितरित की गई थी। जिसमें से 4570 छात्रों को विश्वविद्यालय की फर्जी अंकतालिका वितरित की गई। इन छात्रों ने अच्छे अंक से बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्ति भी प्राप्त की।

जब इस मामले का खुलासा हुआ तो इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर पूरी जांच एसआईटी से कराई गई। एसआईटी ने हाल ही में इन सभी मार्कशीट के फर्जी होने की रिपोर्ट हाईकोर्ट को सौंप दी थी। जिसके बाद इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश पर बेसिक शिक्षा विभाग ने नौकरी कर रहे 4570 लोगो नौकरी से बर्खास्त कर दिया।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines