IGNOU: इग्नू ने छेड़ी ट्रांसजेंडर को शिक्षित बनाने की मुहिम, मिलेगा निश्शुल्क दाखिला

लखनऊ : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने ट्रांसजेंडर को शिक्षित बनाने की मुहिम छेड़ रखी है। यहां पर एक ट्रांसजेंडर ने बीते दिनों दाखिला भी लिया है।
यह जानकारी इग्नू की क्षेत्रीय निदेशक डॉ. मनोरमा सिंह ने दी। उन्होंने कहा कि इग्नू ने ट्रांसजेंडर विद्यार्थियों को निश्शुल्क शिक्षा की व्यवस्था जुलाई 2017 से शुरू की है और अब इसका तेजी से विस्तार किया जा रहा है। वह शुक्रवार को आशियाना स्थित महाराजा बिजली पासी राजकीय गल्र्स डिग्री कॉलेज में आयोजित इंडक्शन प्रोग्राम में उपस्थित विद्यार्थियों व ट्रांसजेंडर लोगों को संबोधित कर रहीं थी। 1कार्यक्रम में होमगार्ड के डिवीजनल कमांडेंट संजीव शुक्ला ने कहा कि किन्नरों के लिए इग्नू द्वारा जो प्रयास किए जा रहे हैं वह सराहनीय हैं। इन्हें शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़कर उन्हें और सशक्त बनाया जा सकता है। कार्यक्रम में सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. कीर्ति विक्रम सिंह ने कहा कि ट्रांसजेंडर जो निश्शुल्क पढ़ाई कर अपना करियर बेहतर बनाना चाहते हैं वह केंद्र, राज्य सरकार और मेडिकल अधिकारी द्वारा जारी सर्टिफिकेट और आधार कार्ड लगाना अनिवार्य है। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद विद्यार्थियों से कहा कि जो हाईस्कूल व इंटरमीडिएट नहीं पास हैं और स्नातक की पढ़ाई करना चाहते हैं। उनके लिए बीपीपी प्रोग्राम है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines