Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

समान कार्य, समान वेतन को लेकर प्रदर्शन

समान कार्य, समान वेतन को लेकर माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर समान कार्य के बदले समान वेतन दिलाए जोन की मांग की।

उन्होंने कहा कि सरकार माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षकों की अनदेखी कर रही है। माध्यमिक वित्तविहीन प्रधानाचार्यों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों को समान कार्य के लिए समान वेतन दिया जाए। उन्होंने कहा कि वित्तविहीन शिक्षकों को मिल रहे मानदेय को बंद कर अच्छा नहीं किया है। सरकार को वित्तविहीन विद्यालय के शिक्षकों के बारे में गंभीरता से विचार करना होगा। चेताया कि हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो प्रदेश के सभी तीन लाख माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक 21 नवंबर को विधानसभा का घेराव कर धरना प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर देव प्रकाश पाण्डेय, उमाकांत मिश्र, जितेन्द्र सिंह, केशव नाथ सिंह, कृष्णकांत पाण्डेय, प्रदीप गुप्ता, बसावन, सुभाषचन्द्र वर्मा, जयंत प्रसाद आदि मौजूद रहे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates