बी टी सी ट्रेनी वेलफ़ेयर असोसियेशन ने वर्ष 2014 में खुली आँखों से सपना देखा की अवैध समायोजन से भरे गए पदों को रिक्त करा कर समस्त बीटीसी अभ्यर्थियों की नौकरी हेतु अपने हक़ की लड़ाई लड़ी जाएगी ।
4 लोगों से शुरुवात हुई और सुप्रीम कोर्ट मे लड़ने वाले बी टी सी के 4,000 सिपाही (याची) इकट्ठा हुए । संघर्ष हुए और जीत हासिल हुई , 137000 पद रिक्त हुए । कल ई-टीवी का ट्वीट था कि सहायक अध्यापक प्रस्ताव 68,500 पदों पर भेजा गया । ये 4 माह कि मेहनत नही बल्कि 4 साल के अथक प्रयासों , संघर्षों का नतीजा था ।
कुछ भाइयों को शंका हुई की बी एड कहीं प्राइमरी मे एंट्री न कर जाए । असोसियेशन ने सिर्फ शिक्षामित्रों के खिलाफ ही लड़ाई नही लड़ी बल्कि बी एड की अवैध एंट्री की भी रोक लगाई ।असोसियेशन के अधिवक्ता कोर्ट मे बोले -
"there are three stakeholders in which BTC candidate are the only eligible candidates, shiksha mitras and B ED candidates are not eligible for primary schools as per the NCTE notification 23rd aug. 2010 ."
इस तर्क के प्रत्युत्तर मे कोर्ट ने अपना आदेश लिखाया की प्राइमरी मे कोई भी भर्ती 23 अगस्त 2010 के नोटिफिकेशन के अनुसार ही होगी , इस प्रकार प्राइमरी से बी एड बाहर हुआ(फोटो संलग्न ) । अगर सरकार बी एड को अंदर लाएगी को सुप्रीम कोर्ट की अवमानना होगी । सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया की तत्काल पद रिक्त किए जाए और दो चरणों मे भरा जाए । 137000/2= 68,500 पद सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार भरे जाएंगे ।
फिर से दीपावली आई है लेकिन हम लोग बेरोजगार हैं । होली , दीपावली , रक्षाबंधन हम बेरोजगारों के लिए नही है, मनाते हैं, शुभकामनाए देते हैं मगर बुझे हुए मन से । आपकी असोसियेशन 2014 मे देखे गए सपने को साकार करने हेतु प्रयासरत है । हिम्मत न हरिए , धैर्य रखिए , बुरा वक़्त कट ही जाएगा ।
सुजीत कुमार (बी टी सी -2013 , 12460 चयनित )
बी टी सी ट्रेनी वेलफ़ेयर असोसियेशन , उत्तर प्रदेश
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
4 लोगों से शुरुवात हुई और सुप्रीम कोर्ट मे लड़ने वाले बी टी सी के 4,000 सिपाही (याची) इकट्ठा हुए । संघर्ष हुए और जीत हासिल हुई , 137000 पद रिक्त हुए । कल ई-टीवी का ट्वीट था कि सहायक अध्यापक प्रस्ताव 68,500 पदों पर भेजा गया । ये 4 माह कि मेहनत नही बल्कि 4 साल के अथक प्रयासों , संघर्षों का नतीजा था ।
कुछ भाइयों को शंका हुई की बी एड कहीं प्राइमरी मे एंट्री न कर जाए । असोसियेशन ने सिर्फ शिक्षामित्रों के खिलाफ ही लड़ाई नही लड़ी बल्कि बी एड की अवैध एंट्री की भी रोक लगाई ।असोसियेशन के अधिवक्ता कोर्ट मे बोले -
"there are three stakeholders in which BTC candidate are the only eligible candidates, shiksha mitras and B ED candidates are not eligible for primary schools as per the NCTE notification 23rd aug. 2010 ."
इस तर्क के प्रत्युत्तर मे कोर्ट ने अपना आदेश लिखाया की प्राइमरी मे कोई भी भर्ती 23 अगस्त 2010 के नोटिफिकेशन के अनुसार ही होगी , इस प्रकार प्राइमरी से बी एड बाहर हुआ(फोटो संलग्न ) । अगर सरकार बी एड को अंदर लाएगी को सुप्रीम कोर्ट की अवमानना होगी । सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया की तत्काल पद रिक्त किए जाए और दो चरणों मे भरा जाए । 137000/2= 68,500 पद सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार भरे जाएंगे ।
फिर से दीपावली आई है लेकिन हम लोग बेरोजगार हैं । होली , दीपावली , रक्षाबंधन हम बेरोजगारों के लिए नही है, मनाते हैं, शुभकामनाए देते हैं मगर बुझे हुए मन से । आपकी असोसियेशन 2014 मे देखे गए सपने को साकार करने हेतु प्रयासरत है । हिम्मत न हरिए , धैर्य रखिए , बुरा वक़्त कट ही जाएगा ।
सुजीत कुमार (बी टी सी -2013 , 12460 चयनित )
बी टी सी ट्रेनी वेलफ़ेयर असोसियेशन , उत्तर प्रदेश
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Comments