D.EL.ED: रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु डीएलएड में प्रवेश को तृतीय काउंसिलिंग 23 अक्टूबर से

इलाहाबाद : डीएलएड यानी डिप्लोमा इन एलेमेंट्री एजूकेशन (बीटीसी का परिवर्तित नाम) के सभी चरण के अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण 12 अक्टूबर से भले ही शुरू हो गया हो लेकिन, तमाम कालेजों में काफी तादाद में सीटें
अब भी रिक्त हैं।
इन सीटों को भरने के लिए शासन ने तृतीय ऑनलाइन काउंसिलिंग कराने की अनुमति देते हुए स्टेट रैंक वार तारीखें भी घोषित की हैं। रिक्तियां भरने के बाद नवप्रवेशित अभ्यर्थियों का 12 अक्टूबर से शुरुआत के अनुसार छूटा हुआ प्रशिक्षण अतिरिक्त कक्षाएं चलाकर पूरा कराए जाने का भी शासन से निर्देश हुआ है।1तृतीय चरण की काउंसिलिंग के लिए शासन से जारी समय-सारिणी के अनुसार स्टेट रैंक 000001 से 719442 तक के पिछड़ी जाति, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा विशेष आरक्षण श्रेणी (दिव्यांग, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित, भूतपूर्व सैनिक स्वयं) के प्रथम और द्वितीय चरण के अभ्यर्थी 23 से 24 अक्टूबर तक संस्थान का विकल्प भर सकते हैं। काउंसिलिंग पूरी होने पर इन्हें आवंटित संस्था का प्रकाशन 25 अक्टूबर को होगा। आवंटित संस्थान में 27 अक्टूबर से छह नवंबर 2017 तक अभिलेखीय जांच व आवेदन शुल्क जमा करने के बाद 10 नवंबर की शाम पांच बजे तक प्रवेश लिया जा सकता है। स्टेट रैंक 000001 से 719442 तक के समस्त वर्ग/ श्रेणी के नवीन और प्रथम व द्वितीय काउंसिलिंग के बाद भी प्रवेश से वंचित अभ्यर्थी (शत प्रतिशत सीटों को भरे जाने के उद्देश्य से डीएलएड प्रशिक्षण में आवेदन करने वाले समस्त पिछड़ी जाति, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और विशेष आरक्षण के अभ्यर्थी उपलब्ध न होने पर पिछड़ी जाति, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और विशेष आरक्षित श्रेणी की रिक्त सीटों को सामान्य श्रेणी की सीट में परिवर्तित करते हुए) अपना संस्थान विकल्प 27 से 29 अक्टूबर तक भर सकते हैं।


sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines