Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

डिग्री और इंटर कालेजों को मिले 16 प्रवक्ता: राजकीय महाविद्यालयों के लिए 10 प्रवक्ताओं का चयन, साक्षात्कार के तीसरे दिन जारी किया रिजल्ट

इलाहाबाद : राजकीय महाविद्यालयों में प्रवक्ता की कमी पूरी करने को सीधी भर्ती की पूर्व में हो चुकी परीक्षा के परिणाम लगातार जारी हो रहे हैं। उप्र लोकसेवा आयोग ने शुक्रवार को भी प्रवक्ता के 10 पदों के लिए रिजल्ट जारी किए। इनमें छह महिलाएं उत्तीर्ण हुई हैं।
आयोग ने साक्षात्कार के तीसरे दिन ही परिणाम जारी कर दिया। राजकीय इंटर कालेजों के लिए विभिन्न विषयों के प्रवक्ताओं का भी परिणाम जारी किया है।1आयोग ने उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालयों में प्रवक्ता इतिहास के 10 पदों (अनारक्षित सात, ओबीसी दो, अनुसूचित जाति के लिए एक तथा क्षैतिज आरक्षण के अंतर्गत दो पद महिला अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित) पर सीधी भर्ती से चयन के लिए 2013-14 में विज्ञापन जारी किया था। क्रम में बीते 30 और 31 अक्टूबर को आयोग ने अभ्यर्थियों का साक्षात्कार कराया। साक्षात्कार में अभ्यर्थी रीतेश कुमार सिंह, प्रार्थना सिंह, पारुल ए कौशिक, अजय कुमार, अनुराग सिंह, दिवाकर मिश्र, मधु त्यागी, सुदीप माला, सुनीता निरंकारी और सुधा देवी को उपयुक्त पाते हुए नियुक्ति के लिए चयनित किया। परिणाम की यह जानकारी आयोग के सचिव ने दी है।
राजकीय इंटर कालेजों के लिए विभिन्न विषयों के प्रवक्ताओं का भी परिणाम जारी, 30 व 31 अक्टूबर को हुआ था साक्षात्कार
छह प्रवक्ता इंटर कालेजों में चयनित1यूपी पीएससी ने उत्तर प्रदेश विशेष अधीनस्थ शिक्षा सेवा (पुरुष संवर्ग) के अंतर्गत राजकीय इंटर कालेजों में प्रवक्ता भूगोल के तीन रिक्त पदों पर 2009-10 में तथा प्रवक्ता संस्कृत के चार पदों के लिए विज्ञापन जारी किया था। इसमें प्रवक्ता भूगोल के लिए सीधी भर्ती से नियमित चयन के लिए एक नवंबर को साक्षात्कार कराया गया, जिसमें विजय कुमार वर्मा और राजकुमार सिंह को उत्तीर्ण घोषित किया गया। अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित एक पद के लिए कोई अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं हो सका। इस रिक्त पद का विज्ञापन पुन: जारी किया जाएगा। वहीं प्रवक्ता संस्कृत में चार रिक्त पदों पर चयन के लिए 27 अक्टूबर को साक्षात्कार कराया गया था। जिसमें लक्ष्मी नारायण, प्रकाश त्रिवेदी, धीरेंद्र सिंह यादव और पवन कुमार गुप्ता को उत्तीर्ण घोषित किया गया।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

Random Posts