शिक्षामित्रों को न्याय मिलने तक रहेगा संघर्ष, पुनर्विचार याचिका में सुनवाई शीघ्र

बहराइच  । 17 वर्षों की सेवा के बावजूद शिक्षामित्रों की सेवा का सही प्रतिफल राजनैतिक कुचक्र के कारण नहीं मिल पा रहा है, अपने भविष्य को अंधकारमय होते देखकर सैकड़ो शिक्षामित्रों ने मौत को गले लगा लिया, जिसका जवाब इस प्रदेश व देश के लोकतंत्र व न्यायतंत्र को देना ही होगा।
उक्त बात उ0प्रा0प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रांतीय प्रवक्ता शिवश्याम मिश्रा (जिलाध्यक्ष बहराइच) ने शिक्षामित्रों की आहूति बैठक को सम्बोधित करते हुए कही। श्री मिश्र ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय के 25.07.2017 के आदेश पर संगठन द्वारा 22.08.2017 को माननीय उच्च न्यायालय में पुनर्विचार याचिका दाखिल किया गया था जिसकी तिथी शीघ्र लगने वाली है इसलिए शिक्षामित्रों को चाहिए कि एकजुट होकर संघ का सहयोग करें। आगे बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रवक्ता अनवारुल रहमान खान ने कहा कि शिक्षामित्रो को बड़ी राहत दिलाने की तैयारी में उ0 प्रा0 प्राथमिक शिक्षामित्र संघ माननीय गाजी इमाम आला की अगुवाई में तत्पर है, जल्द कुछ न कुछ शुभ समाचार मिलेगा। मित्रों हमारे जीवन में कभी-कभी कुछ छड़ एसे आते हैं जब हम चारो तरफ समस्याओं से घिरे होते है औऱ कोई निर्णय नहीं ले पाते है तब सब कुछ नीयत के हाथों सौंपकर हाथ पर हाथ रखकर बैठे नहीँ रहना चाहिए बल्की प्रयासरत रहना चाहिए। मित्रों हमें अपने संघ पर पूर्ण विश्वास रखते हुए उसके निर्णय का सम्मान करना चाहिए और सहयोग करना चाहिए। सभा को नगर पालिका परिषद प्रत्यासी श्रीमती प्रवृत्ति जोशी ,निशा शर्मा ,अनवरवारसी (सपा नेताज़),पयागपुर ब्लाक अध्यक्ष प्रवीण तिवारी, जुगुल किशोर वर्मा, कमलेश वर्मा, दुर्गेश चन्द्र श्रीवास्तव आदि ने सम्बोधित किया एवं सभा का संचालन पूर्व की भांति संघ के सफल संचालक गिरिश जायसवाल ने किया। जुगुल किशोर (नवाबगंज), मिथलेश गुप्ता (मिहीपुरवा), प्रवीण कुमार तिवारी (पयागपुर), रमेश पाण्डेय (विसेशरगंज), प्रहलाद (चित्तौरा), रघुकुल शिरोमणि (तेजवापुर), राणा प्रताप सिंह (हुजुरपुर), अरविंद यादव (कैसरगंज), अनुराग यादव (पखरपुर), शबाना, ज्ञानेंद्र तिवारी, शिवपूजन अवस्थी, सलीम, पूनम सिंह, पूजा , जीतेन्द्र ,जीत कुमार यादव, अनिल सिंह, रिजवान अलि(बल्हा),इबरार अहमद आदि उपस्थित रहे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines