बरेली : शिक्षामित्रों के वेतन बिल न भेजने से नाराज बीएसए ने छह बीईओ को नोटिस की जारी

बरेली : शिक्षा मित्रों के वेतन बिल न भेजने से नाराज बीएसए ने छह खंड शिक्षा अधिकारियों को नोटिस जारी कर दिया है। यदि समय से इन लोगों ने वेतन बिल नहीं भेजे तो बीईओ का वेतन रोकने की कार्रवाई की जाएगी।
  जिले में 3203 समायोजित शिक्षा मित्र कार्यरत हैं, इनमें नौ ब्लॉकों से उनके वेतन बिल आए हैं, जिसमें 1555 शिक्षा मित्रों का मानदेय भेजा गया, जबकि छह ब्लॉकों के बीईओ ने अब तक वेतन बिल नहीं भेजे। इसमें आलमपुर जाफराबाद, बहेड़ी, बरेली नगर, भदपुरा, फरीदपुर और नवाबगंज के 1648 शिक्षा मित्रों का वेतन बिल न भेजने वाले खंड शिक्षा अधिकारियों को नोटिस दिया गया है।

इस बारे में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंदना राम इकबाल यादव का कहना है जिन छह ब्लॉकों के शिक्षा मित्रों के बिल नहीं आए हैं, वहां के बीईओ से नोटिस देकर स्पष्टीकरण तलब किया जा रहा है। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines