पांच शिक्षामित्र, एक अनुदेशक समेत 11 शिक्षकों का अग्रिम आदेशों तक के लिए एक दिन का वेतन

जागरण संवाददाता, बांदा: विद्यालयों से गैरहाजिर पांच शिक्षामित्र, एक अनुदेशक समेत 11 शिक्षकों का अग्रिम आदेशों तक के लिए एक दिन का वेतन रोक दिया गया है। जिससे देर सबेर विद्यालय पहुंचने वाले शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी वीपी ¨सह ने बुधवार को विकास खंड महुआ, बड़ोखर खुर्द के एक दर्जन स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विकास खंड बड़ोखर खुर्द के कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय ¨तदवारा में सहायक अध्यापिका माला सेन, अनुदेशक नाजिया खातून, प्राथमिक विद्यालय ¨तदवारा-1 में प्रधानाध्यापिका सबीला खातून, समायोजित शिक्षामित्र प्रतिमा मिश्रा, प्राथमिक विद्यालय ¨तदवारा-2 में समायोजित शिक्षामित्र कौशिल्या देवी, समायोजित शिक्षामित्र सीमा साहू गैरहाजिर मिली। इसी प्रकार विकास खंड महुआ के प्राथमिक विद्यालय बड़ोखर बुजुर्ग-1 में सहायक अध्यापिका ज्योति पाखरे, समायोजित शिक्षामित्र अंजनी साहू, प्राथमिक विद्यालय बड़ोखर बुजुर्ग-2 में समायोजित शिक्षामित्र शशि गुप्ता, उच्च प्राथमिक विद्यालय बड़ोखर बुजुर्ग-1 में सहायक अध्यापिका रागिनी गुप्ता, नंद कुमार ¨सह गैरहाजिर पाए गए। बेसिक शिक्षाधिकारी ने गैरहाजिर शिक्षकों को एक दिन का वेतन रोकने के साथ ही कारण बताओ नोटिस जारी की है। उन्होंने शिक्षकों, शिक्षामित्र व अनुदेशकों को हिदायत दी है कि वह नियमित ससमय विद्यालय पहुंचकर बच्चों पढ़ाएं। निरीक्षण के दौरान शिक्षकों के गैरहाजिर होने व शैक्षिक गुणवत्ता खराब पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines