विद्यालयों का नियमित निरीक्षण करें बीईओ: बीएसए

महराजगंज: जिले में तैनात खंड शिक्षा अधिकारी संबंधित ब्लाक क्षेत्र के विद्यालयों का नियमित निरीक्षण कर उसकी आख्या उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। ट्रांजिशन कार्यक्रम के तहत फी¨डग का कार्य तत्काल पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाए। डाटा इंट्री का कार्य 20 दिसंबर तक पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाए।


यह निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने बुधवार को अपने कार्यालय में खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ बैठक कर दिया। उन्होंने कहा कि सदर, मिठौरा, घुघली व निचलौल के बीईओ ममानव संपदा की फी¨डग एवं सर्विस बुक अपलो¨डग का कार्य पूर्ण कराए जाने संबंधी प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। सभी शिक्षकों के आधार कार्ड व पैन कार्ड प्राप्त करने के उपरांत ही अध्यापकों के वेतन बिल को प्रस्तुत किया जाए। बीईओ बृजमनगंज, लक्ष्मीपुर, फरेंदा, पनियरा, मिठौरा एवं घुघली को यूनिफार्म मद में प्रथम किश्त की धनराशि का उपभोग प्रमाण-पत्र तत्काल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। प्रार्थना के समय शिक्षक बच्चों को जेई व एईएस टीकाकरण, साफ-सफाई, बीमारियों से बचाव के बारे में प्रतिदिन बच्चों को जानकारी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। बीईओ बच्चों को वितरित किए जाने वाले आयरन की गोली तथा इंद्रधनुष कार्यक्रम की नियमित समीक्षा करें। बैग वितरण का कार्य सौ फीसद पूर्ण कराया जाए। सरकारी व प्राइवेट विद्यालयों के प्रबंधक व प्रधानाचार्य अपने-अपने विद्यालय में तैनात अप्रशिक्षित शिक्षक जिन्होंने एनआईओएस पोर्टल पर डीएलएड प्रशिक्षण के लिए पंजीकरण कराया है, उनके सत्यापन के लिए निर्धारित प्रारुप पर पूर्ण विवरण वांछित अभिलेख की छाया प्रति के साथ सात दिसंबर को शाम पांच बजे तक कार्यालय में उपलब्ध कराया जाए। इसके उपरांत किसी भी विद्यालय का अभिलेख प्राप्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार, धर्मेद्र पाल, श्यामसुंदर पटेल, सीपी गोंड़, संतोष शुक्ल, तारकेश्वर शुक्ल व हेमवंत कुमार आदि मौजूद रहे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines